in

Vi 5G Rollout: करोंड़ों यूजर्स का इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च होने जा रही Vi की 5G सर्विस – India TV Hindi Today Tech News

Vi 5G Rollout: करोंड़ों यूजर्स का इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च होने जा रही Vi की 5G सर्विस – India TV Hindi Today Tech News
#

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
वीआई बहुत जल्द लॉन्च करेगा 5G सर्विस।

Vi 5G service launch date: रिलायसं जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया टेलिकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। अपना यूजरबेस बढ़ाने के लिए वीआई नई-नई सर्विस ला रहा है। आखिरकार अब कंपनी अपने करोड़ों ग्राहकों बड़ी राहत देने वाली है। वीआई बहुत जल्द 5G सेक्टर में कदम रखने जा रही है। मोबाइल यूजर्स को पिछले काफी समय समय से इसका इंतजार था। वीआई का यह स्टेप जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ाने वाला है। 

वोडाफोन आइडिया इस समय जोरों से 5G सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी में जुटा हुआ है। कंपनी ने अपनी क्वाटर्ली रिपोर्ट पेश करते हुए 5G सर्विस के बारे में बड़ी जानकारी शेयर की। कंपनी ने आखिरकार इसका खुलासा कर दिया कि कब तक प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए 5G सर्विस लॉन्च होगी। 

VI बिगाड़ेगी जियो-एयरटेल का खेल

आपको याद दिला दें कि भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में सबसे पहले 5G सर्विस लॉन्च करने वाली कंपनी एयरटेल थी। एयरटेल की लॉन्चिंग के कुछ दिनों बाद ही देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी 5G को रोलआउट कर दिया था। वीआई यूजर्स लंबे समय से 5G सर्विस का इंतजार कर रहे थे जो अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है। अब दोनों कंपनियों को टक्कर देने के लिए वीआई भी 5G के क्षेत्र में एंट्री करने जा रही है। 

इन 5 शहरों में पहले लॉन्च होगी 5G सर्विस

आपको बता दें कि वीआई ने अपनी फाइनेशियल रिपोर्ट में ऐलान कर दिया है कि वह मार्च 2025 में अपनी 5G सर्विस को रोलआउट करना शुरू कर देंगे। फिलहाल अभी कंपनी ने 5G लॉन्च की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने बताया कि वह अपनी 5G सर्विस को सबसे पहले आर्थिक राजधानी मुंबई में लॉन्च करेंगे। इसके बाद दिल्ली, चंडीगढ़, बेंगलुरु और पटना में अप्रैल महीने में 5G सर्विस लॉन्च की जाएगी।

आपको बता दें कि इन पांच शहरों के अलावा फिलहाल कंपनी ने किसी और शहर का नाम अपनी फाइनेशियल रिपोर्ट में नहीं लिया है। लेकिन उम्मीद है कि इन शहरों के बाद जल्द ही दूसरे प्रमुख शहरों में भी सर्विस को लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में 4G सर्विस को लेकर भी जानकारी दी। वीआई ने बताया कि उन्होंने मार्च 2024 तक 1.03 बिलियन पॉपुलेशन तक अपनी 4G सर्विस को पहुंचा दिया था। दिसंबर 2024 तक करीब 1.07 बिलियन 4G नेटवर्क से जुड़ चुके थे। कंपनी ने यह भी बताया कि उनके आरपू (ARPU) में भी बढ़ोतरी हुई है। उनका एआरपीयू पहले 166 रुपये था जो बढ़कर 173 रुपये हो गया है। 

कीमत और स्पीड

वोडाफोन आइडिया की तरफ से फिलहाल अभी 5G नेटवर्क में मिलने वाली स्पीड का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन पिछली टेस्टिंग के मुताबिक माना जा रहा है कि इसमें 1Gbps से अधिक तक की स्पीड बड़े ही आराम से मिल सकती है। कंपनी ने 5G रिचार्ज प्लान्स की कीमतों का भी खुलासा नहीं किया हैलेकिन, लीक्स में आ रही रिपोर्ट की मानें तो Vi 5G Recharge Plans दूसरी टेलिकॉम कंपनियों की तुलना में 15% सस्ते हो सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Airtel का 84 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, BSNL-Vi की एक झटके में उड़ गई नींद



[ad_2]
Vi 5G Rollout: करोंड़ों यूजर्स का इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च होने जा रही Vi की 5G सर्विस – India TV Hindi

#
Johnson & Johnson introduces new intraocular lens TECNIS PureSee in India Business News & Hub

Johnson & Johnson introduces new intraocular lens TECNIS PureSee in India Business News & Hub

जब मुजफ्फरपुर में क्रांति ले आई थीं सुषमा स्वराज, 5 राज्यों से पहुंचीं संसद – India TV Hindi Politics & News

जब मुजफ्फरपुर में क्रांति ले आई थीं सुषमा स्वराज, 5 राज्यों से पहुंचीं संसद – India TV Hindi Politics & News