in

VI का लॉस 6.6% घटा, ₹7166 करोड़ हुआ: चौथी तिमाही में रेवेन्यू ₹11,013 करोड़ रहा; कंपनी को बोर्ड से ₹20,000 करोड़ जुटाने की मंजूरी मिली Business News & Hub

VI का लॉस 6.6% घटा, ₹7166 करोड़ हुआ:  चौथी तिमाही में रेवेन्यू ₹11,013 करोड़ रहा; कंपनी को बोर्ड से ₹20,000 करोड़ जुटाने की मंजूरी मिली Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Vi Loss Narrows To Rs 7,166 Crore, Gets Approval To Raise Rs 20,000 Crore

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 7,166 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा (कॉन्सोलिडेटेड नेट लॉस) हुआ है। सालाना आधार पर यह 6.63% घटा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 7,675 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था।

जनवरी-मार्च तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 11,013 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में वोडाफोन आइडिया ने 10,606 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर यह 3.83% बढ़ा है।

वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। VI ने शुक्रवार (30 मई) को जनवरी-मार्च तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए हैं।

कंपनी को बोर्ड से ₹20,000 करोड़ जुटाने की मंजूरी मिली

साथ ही कंपनी के बोर्ड ने विस्तार के लिए 20,000 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी भी दे दी है। कंपनी 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के कर्ज में डूबी हुई है।

वोडाफोन आइडिया का ARPU 175 रुपए रहा

जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान वोडाफोन आइडिया का ‘एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर’ (ARPU) 14.2% बढ़कर 175 रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 153 रुपए था।

इस साल में अब तक शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?

वोडाफोन आइडिया का शेयर शुक्रवार को 3.22% की गिरावट के साथ 6.91 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर एक महीने में 3% और 6 महीने में 17% गिरा है। एक साल में कंपनी का शेयर 55% चढ़ा है। वोडाफोन आइडिया का मार्केट कैप 74.97 हजार करोड़ रुपए है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/vi-loss-narrows-to-rs-7166-crore-gets-approval-to-raise-rs-20000-crore-135140082.html

‘जो फिल्म साइन करती, बंद हो जाती’, इस एक्ट्रेस को ‘पनौती’ समझने लगे थे लोग Latest Entertainment News

‘जो फिल्म साइन करती, बंद हो जाती’, इस एक्ट्रेस को ‘पनौती’ समझने लगे थे लोग Latest Entertainment News

Exclusive | Chinmayi interview on ‘Thug Life’ song: ‘Despite praise, I feel numb’ Latest Entertainment News

Exclusive | Chinmayi interview on ‘Thug Life’ song: ‘Despite praise, I feel numb’ Latest Entertainment News