in

Valentine’s Day पर रहें अलर्ट! ऑनलाइन डेटिंग पड़ सकती है भारी, चल रहे हैं कई Scam Today Tech News

Valentine’s Day पर रहें अलर्ट! ऑनलाइन डेटिंग पड़ सकती है भारी, चल रहे हैं कई Scam Today Tech News

[ad_1]

14 फरवरी को Valentine’s Day है और अगर आप इस मौके पर ऑनलाइन डेटिंग की योजना बना रहे हैं तो संभलकर रहने की जरूरत है. दरअसल, पिछले कुछ समय से फर्जी डेटिंग ऐप्स, डीपफेक वीडियो और दूसरे स्कैम की बाढ़ आई हुई है. इस वजह से लोगों के लिए यह पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है कि वो जिससे बात कर रहे हैं, वह कोई इंसान है या AI से चलने वाला कोई चैटबॉट.

चैटबॉट से चल रही डेटिंग!

McAfee की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि 61 प्रतिशत भारतीय यह मानते हैं कि AI चैटबॉट के प्रति रोमांटिक भावनाएं जागृत होना संभव है. इसी तरह 51 प्रतिशत भारतीयों ने बताया है कि उन्हें डेटिंग प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर खुद को इंसानों की तरह पेश करने वाले AI चैटबॉट से दो-चार होना पड़ा है. करीब 38 लोगों ने डर जताया है कि AI चैटबॉट के प्रति भावनात्मक बॉन्ड से स्कैम में फंसने की आशंका ज्यादा रहती है.

अब सोशल मीडिया पर प्यार ढूंढ रहे हैं भारतीय

डेटिंग के लिए भारत में टिंडर और बंबल जैसी ऐप्स लोकप्रिय हैं, लेकिन लोग अब सोशल मीडिया पर भी प्यार ढूंढ रहे हैं. अब लोग सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नेपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपने लिए साथी खोज रहे हैं. स्कैमर्स भी इसका फायदा उठाते हुए फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 69 प्रतिशत भारतीयों ने सोशल मीडिया या डेटिंग प्लेटफॉर्म पर AI-जनरेटेड प्रोफाइल या फोटोज का सामना किया है.

सेलेब्रिटी के नाम पर भी बढ़ रहे स्कैम

इन दिनों सेलेब्रिटी के नाम पर भी स्कैम बढ़ रहे हैं. 42 प्रतिशत भारतीयों ने बताया कि उन्हें या उन्हें जानने वाले लोगों को खुद को सेलेब्रिटी बताने वाले स्कैमर्स ने कॉन्टैक्ट किया है. इस जाल में फंसकर लोगों को लाखों का आर्थिक नुकसान और डेटा चोरी के साथ मानसिक तनाव भी झेलना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-

अब LinkedIn अकाउंट किराए पर लेने के नाम पर Scam! बेंगलुरु में सामने आया मामला, महिला को मिला ऑफर

[ad_2]
Valentine’s Day पर रहें अलर्ट! ऑनलाइन डेटिंग पड़ सकती है भारी, चल रहे हैं कई Scam

शंभू बॉर्डर पर आज किसान महापंचायत:  कल केंद्र सरकार से चंडीगढ़ में मीटिंग; सिरसा बोले- मुझे कुछ हो जाए तो मोर्चे पर रखें देह – Punjab News Chandigarh News Updates

शंभू बॉर्डर पर आज किसान महापंचायत: कल केंद्र सरकार से चंडीगढ़ में मीटिंग; सिरसा बोले- मुझे कुछ हो जाए तो मोर्चे पर रखें देह – Punjab News Chandigarh News Updates

Children in Haiti victimised by gang violence, forced rape, death: report Today World News

Children in Haiti victimised by gang violence, forced rape, death: report Today World News