in

Valentine’s Day पर अपने पार्टनर को गिफ्ट करना चाहते हैं Gold Jewellery? – India TV Hindi Business News & Hub

Valentine’s Day पर अपने पार्टनर को गिफ्ट करना चाहते हैं Gold Jewellery? – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE गोल्ड जूलरी

Gold Jewellery price : वैलेंटाइन डे में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस मौके पर कई लोग अपने पार्टनर को गोल्ड जूलरी देने का मन बना रहे होंगे। सोने की कीमतों की बात करें, तो ये थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सोना 84,894 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है। सोने में साल 2025 में अब तक 10 फीसदी का उछाल दिख चुका है। अगर आप गोल्ड जूलरी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको भारत के बड़े ज्वैलर्स की 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड प्राइस जरूर जान लेने चाहिए।

कल्याण ज्वैलर्स

कल्याण ज्वैलर्स की 8 फरवरी 2025 को 22 कैरेट गोल्ड जूलरी की लेटेस्ट प्राइस 7,945 रुपये प्रति ग्राम है।

तनिष्क ज्वैलर्स

तनिष्क ज्वैलर्स की 8 फरवरी 2025 को 22 कैरेट गोल्ड जूलरी की लेटेस्ट प्राइस 7,990 रुपये प्रति ग्राम है।

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की 8 फरवरी 2025 को 22 कैरेट गोल्ड की प्राइस 7,945 रुपये प्रति ग्राम है।

जोयालुक्कास

जोयालुक्कास की 8 फरवरी 2025 को 22 कैरेट गोल्ड की प्राइस 7,945 रुपये प्रति ग्राम है।

गोल्ड जूलरी की प्राइस कैसे होती है कैलकुलेट?

गोल्ड जूलरी की फाइनल प्राइस कैलकुलेट करने का फॉर्मूला निम्न है: (गोल्ड की कीमत X ग्राम में भार)+ मेकिंग चार्जेज+ 3% जीएसटी+हॉलमार्किंग चार्जेज।

सोने-चांदी का वायदा भाव

सोने के घरेलू वायदा भाव शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 4 अप्रैल 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.54 फीसदी या 456 रुपये की बढ़त के साथ 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, चांदी के घरेलू वायदा भाव शुक्रवार को एमसीएक्स पर गिरावट के साथ बंद हुए। 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.05 फीसदी या 48 रुपये की गिरावट के साथ 95,285 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

Latest Business News



[ad_2]
Valentine’s Day पर अपने पार्टनर को गिफ्ट करना चाहते हैं Gold Jewellery? – India TV Hindi

32 इंच Smart TV की कीमत में 74% की भारी गिरावट, 7000 रुपये से कम में खरीदें का मौका – India TV Hindi Today Tech News

32 इंच Smart TV की कीमत में 74% की भारी गिरावट, 7000 रुपये से कम में खरीदें का मौका – India TV Hindi Today Tech News

भारी लैंडस्लाइड्स से थर्राया दक्षिण-पश्चिमी चीन, 30 लोग लापता – India TV Hindi Today World News

भारी लैंडस्लाइड्स से थर्राया दक्षिण-पश्चिमी चीन, 30 लोग लापता – India TV Hindi Today World News