in

Uyi Amma नहीं इस गाने को सुन आज भी आती है क्लब जैसी फीलिंग, 67 साल बाद भी नहीं थमी इसकी धुन Latest Entertainment News

Uyi Amma नहीं इस गाने को सुन आज भी आती है क्लब जैसी फीलिंग, 67 साल बाद भी नहीं थमी इसकी धुन Latest Entertainment News

[ad_1]

Bollywood Superhit Song : आज भले ही हर हफ्ते नए-नए गाने आते हों, लेकिन पुराने गानों की बात ही कुछ और होती है. उनमें एक सादगी, और एक ऐसी मिठास होती थी, जो सीधे दिल में उतर जाती है. यही वजह है कि पुराने गाने आज भी लोगों के दिल के बेहद करीब हैं. कुछ गाने तो इतने खास हैं कि वक्त बीत जाने के बाद भी उनका जादू कम नहीं होता.

बात हो रही है 1958 में आई फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज‘ के उस गाने की, जिसे आज भी सुनते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है- ‘मेरा नाम चिन चिन चू’. इस गाने में हेलेन ने एक क्लब डांसर का किरदार निभाया था और उनकी अदाएं, एक्सप्रेशन्स और डांस स्टेप्स ने ऐसा जादू चलाया कि लोग उनके दीवाने हो गए.

क्लब के सेट पर हुई थी शूटिंग

इस गाने को एक क्लब सीन की तरह शूट किया गया था, जहां हेलेन मंच पर परफॉर्म करती हैं. उनका चुलबुला अंदाज, तेज चाल से बदलते एक्सप्रेशन्स और कैमरे के साथ उनकी केमिस्ट्री देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया था. उनके हर स्टेप में एनर्जी और स्टाइल दोनों थे, जो आज भी यूट्यूब पर सर्च करने वालों को अटरैक्ट करते हैं.

27 साल बाद भी नहीं थमा हंसी का तूफान – 90s की ये फिल्म आज भी YouTube पर उड़ा रही है गर्दा..!

चीनी म्यूजिक स्टाइल से हुआ था एक्सपेरिमेंट

इस गाने की सबसे अनोखी बात ये थी कि इसकी धुन में चीनी म्यूजिक स्टाइल का टच दिया गया था. उस समय के लिहाज से येएक बिल्कुल नया और बोल्ड प्रयोग था. म्यूजिक दिया था ओ.पी. नैयर ने और गाना गाया था मशहूर सिंगर गीता दत्त ने. इसके बोल कमर जलालाबादी ने लिखे थे. तीनों की इस जुगलबंदी ने गाने को आइकॉनिक बना दिया.

67 साल बाद भी जस का तस है इसका क्रेज

समय भले ही बदल गया हो, लेकिन ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ का चार्म आज भी उतना ही बरकरार है. ये गाना रेडियो से लेकर रेट्रो पार्टीज तक में बजता है. इतना ही नहीं, इस गाने का रीमिक्स वर्जन भी बना, जिसे नई जनरेशन ने भी खुले दिल से पसंद किया.

आज के दौर में गानों की शूटिंग भले ही टेक्नोलॉजी से आसान हो गई हो, लेकिन उस जमाने में हर सीन पर खूब मेहनत होती थी. ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ में सेट से लेकर कॉस्ट्यूम, कैमरा एंगल और लाइटिंग तक सबकुछ परफेक्ट था. उस दौर के हिसाब से ये एक महंगा गाना माना गया था और हर फ्रेम में वो क्वालिटी झलकती है.

फिल्म थी थ्रिलर

‘हावड़ा ब्रिज’ एक थ्रिलर फिल्म थी, जिसकी कहानी कोलकाता के फेमस हावड़ा ब्रिज के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अशोक कुमार अपने भाई की मौत की सच्चाई पता करने आते हैं और इसी बीच प्यार और रोमांच की कहानी जुड़ती है. फिल्म में मधुबाला और अशोक कुमार की जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया और फिर ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ और ‘आइए मेहरबान’ जैसे गानों ने फिल्म को म्यूजिकल सुपरहिट बना दिया.

आज भी जुबां पर चढ़ा रहता है ये नाम

‘मेरा नाम चिन चिन चू’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक एहसास है. हेलेन की डांसिंग, गीता दत्त की आवाज और ओ.पी. नैयर का म्यूजिक आज भी उतना ही ताजा लगता है. इस गाने ने साबित कर दिया कि सच्ची कला कभी पुरानी नहीं होती.

[ad_2]
Uyi Amma नहीं इस गाने को सुन आज भी आती है क्लब जैसी फीलिंग, 67 साल बाद भी नहीं थमी इसकी धुन

Russia says pushing offensive into Ukraine’s Dnipropetrovsk region Today World News

Russia says pushing offensive into Ukraine’s Dnipropetrovsk region Today World News

बेंगलुरु भगदड़- DCP ने पहले ही चेतावनी दी थी:  सरकार से कहा था- RCB के लाखों फैंस आ सकते हैं, संभालना मुश्किल होगा Today Sports News

बेंगलुरु भगदड़- DCP ने पहले ही चेतावनी दी थी: सरकार से कहा था- RCB के लाखों फैंस आ सकते हैं, संभालना मुश्किल होगा Today Sports News