in

USA ने इस बार निर्वासित अवैध प्रवासी भारतीयों को क्यों भेजा पनामा, जानें वजह – India TV Hindi Today World News

USA ने इस बार निर्वासित अवैध प्रवासी भारतीयों को क्यों भेजा पनामा, जानें वजह – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
पनामा में रखे गए अवैध प्रवासी।

पनामा सिटी: अमेरिका ने इस बार निर्वासित भारतीय समूह को पनामा सिटी भेज दिया है। भारत के अलावा कई अन्य देशों के लोगों को भी पनामा सिटी भेजा गया है। ऐसे में उनके परिवारजनों को कई तरह की आशंका होने लगी है। लोग सोच रहे हैं कि इस बार अवैध प्रवासियों को पनामा सिटी किस लिए भेजा गया है, क्या वहां से अब ये लोग अपने देश नहीं लौट पाएंगे?…तो बता दें कि अवैध प्रवासी भारतीयों के सुरक्षित रूप से पनामा पहुंचने की जानकारी पनामा सरकार ने भारत को दी है।

पनामा में मौजूद ‘भारतीय मिशन’ स्थानीय सरकार के साथ मिलकर निर्वासितों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है। पनामा, कोस्टा रिका और निकारागुआ में स्थित भारतीय दूतावास ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा की। हालांकि, इसमें पनामा पहुंचे भारतीयों की संख्या का उल्लेख नहीं किया गया। यह समूह उन 299 अप्रवासी लोगों का हिस्सा है जिन्हें अमेरिकी सरकार द्वारा पनामा भेजा गया है। राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो की सहमति के बाद भारतीय निर्वासित तीन उड़ानों से पनामा पहुंचे थे। मुलिनो ने इस बात पर सहमति जताई थी कि निर्वासितों के लिए पनामा ‘पुल’ की भूमिका निभाएगा।

ट्रंप अवैध प्रवासियों को भेज रहे वापस

ट्रंप प्रशासन ने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले लाखों लोगों को निर्वासित करने की योजना बनाई है। पनामा, निकारागुआ और कोस्टा रिका में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “पनामा के अधिकारियों ने हमें सूचित किया है कि अमेरिका से भारतीय नागरिकों का एक समूह पनामा पहुंचा हैं।” पोस्ट में कहा गया, “वे सुरक्षित हैं और सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त एक होटल में ठहराए गए हैं। हम पनामा सरकार के साथ मिलकर उनकी भलाई सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रहे हैं।” इससे पहले, अमेरिका से तीन जत्थों में कुल 332 भारतीयों को भारत भेजा जा चुका है।

ट्रंप प्रशासन की अवैध अप्रवासियों पर बढ़ती कार्रवाई के बीच यह निर्वासन हुआ है। पनामा आए कुल 299 अवैध अप्रवासियों में से सिर्फ 171 लोगों ने अपने मूल देशों में लौटने की सहमति दी है। जिन 98 निर्वासितों ने अपने देशों में वापस जाने से इनकार कर दिया था, उन्हें पनामा के डेरियन प्रांत के एक शिविर में भेज दिया गया है। कोस्टा रिका दूसरा देश है जो अमेरिका में अवैध अप्रवासियों को वापस लाने के लिए “पुल” के रूप में काम करने के लिए सहमत हुआ है। (भाषा)

 

Latest World News



[ad_2]
USA ने इस बार निर्वासित अवैध प्रवासी भारतीयों को क्यों भेजा पनामा, जानें वजह – India TV Hindi

ED attaches properties of film director Shankar  Latest Entertainment News

ED attaches properties of film director Shankar  Latest Entertainment News

राहुल गांधी के बयान पर मायावती का करारा पलटवार, जानें किस बात पर भड़कीं बसपा सुप्रीमो – India TV Hindi Politics & News

राहुल गांधी के बयान पर मायावती का करारा पलटवार, जानें किस बात पर भड़कीं बसपा सुप्रीमो – India TV Hindi Politics & News