[ad_1]
यूक्रेन पर रूस के हमले की प्रतीकात्मक फोटो
कीव: अमेरिका द्वारा यूक्रेन का साथ छोड़े जाने और सैन्य मदद देने से इनकार किये जाने के बाद रूसी सेना ने कीव पर सबसे बड़ा घातक हमला किया है। रूस ने यह हमला यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की के गृहनगर में रात के समय किया। इस दौरान रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल दागकर इस हमले को अंजाम दिया। यह मिसाइल कीव में एक होटल पर गिरी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी। कई अन्य लोग घायल हो गए। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच कुछ दिनों पहले हुई बहस के बाद यूक्रेन पर रूस का यह बड़ा हमला है।
रूसी हमले के बाद जेलेंस्की ने कहा कि मध्य यूक्रेन के क्रीवी रीह में स्थित होटल पर हुए हमले से ठीक पहले यूक्रेनी, अमेरिकी और ब्रिटिश नागरिकों सहित एक मानवीय संगठन के स्वयंसेवक अंदर घुसे थे। उन्होंने हालांकि नहीं बताया कि ये लोग उन 31 घायलों में शामिल थे या नहीं। यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रूस ने यूक्रेन पर रातभर में 112 शाहिद और दो बैलिस्टिक इस्केंडर मिसाइलें दागीं गई। (एपी)
[ad_2]
USA के साथ छोड़ने के बाद यूक्रेन पर रूसी हमला, जेलेंस्की के गृहनगर में गिरी मिसाइल – India TV Hindi