in

USA के ग्रीनलैंड के सपने को लगा बड़ा झटका, संसदीय चुनाव में ट्रंप विरोधी पार्टी जीती – India TV Hindi Today World News

USA के ग्रीनलैंड के सपने को लगा बड़ा झटका, संसदीय चुनाव में ट्रंप विरोधी पार्टी जीती – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
ग्रीनलैंड के संसदीय चुनाव के बाद वोटों की गिनती।

नुक (ग्रीनलैंड): ग्रीनलैंड पर अमेरिकी कब्जे के डोनाल्ड ट्रंप को बहुत बड़ा झटका लगा है। ग्रीनलैंड के संसदीय चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की घोर विरोधी पार्टी ने जीत दर्ज कर अमेरिका को टेंशन दे दी है। डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद से ही लगातार दावा कर रहे हैं कि वह ग्रीनलैंड लेकर रहेंगे। मगर अब ट्रंप की घोर विरोधी पार्टी की जीत से ट्रंप की राह बेहद मुश्किल हो सकती है। बता दें कि ग्रीनलैंड में मध्यमार्गी-दक्षिणपंथी विचारधारा वाली ‘डेमोक्रेटिट पार्टी’ ने सबसे अधिक वोट हासिल कर देश के संसदीय चुनाव में जीत दर्ज की है।

ग्रीनलैंड पर नियंत्रण के संबंध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बीच ये चुनाव हुए हैं। ऐसे में ये चुनाव परिणाम अमेरिका के लिए बड़े सदमे से कम नहीं हैं। एक तरह से यह चुनाव परिणाम ग्रीनलैंड के लोगों का अमेरिकी सपने के खिलाफ भी एक बहुमत है। इस चुनाव में पहले स्थान पर रही ‘डेमोक्रेटिक’ पार्टी और  दूसरे स्थान हासिल करने वाली नालेराक – ‘‘पॉइंट ऑफ ओरिएंटेशन’’, दोनों ही डेनमार्क से स्वतंत्रता की पक्षधर हैं, लेकिन इसे लेकर दोनों में मतभेद हैं। वर्षों से इस क्षेत्र पर शासन करने वाली पार्टियों पर ‘डेमोक्रेटिक’ की अप्रत्याशित जीत से यह संकेत मिलता है कि ग्रीनलैंड में कई लोग स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, सांस्कृतिक विरासत और अन्य सामाजिक नीतियों के प्रति भी उतने ही चिंतित हैं।

ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण के ट्रंप के बयान के बाद हुए चुनाव

फरवरी में ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूट बोरुप एगेडे ने चुनाव की घोषणा निर्धारित समय से थोड़ा पहले की थी। उन्होंने कहा था कि देश को ऐसे ‘‘गंभीर समय’’ में एकजुट होने की जरूरत है जो ग्रीनलैंड ने पहले कभी अनुभव नहीं किया है। ट्रंप ग्रीनलैंड पर नियंत्रण की अपनी इच्छा के बारे में मुखर रहे हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि अमेरिका इसे (ग्रीनलैंड को) ‘‘हर हाल में’’ हासिल करके रहेगा। ग्रीनलैंड, डेनमार्क का एक स्वशासित क्षेत्र है जो उत्तरी अटलांटिक में रणनीतिक रूप से अहम हवाई एवं समुद्री मार्गों से जुड़ा हुआ है और इसमें मोबाइल फोन से लेकर अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी तक सब कुछ बनाने के लिए आवश्यक दुर्लभ खनिजों के समृद्ध भंडार हैं।

जानें कितनी है ग्रीनलैंड की आबादी

यह माना जा रहा था कि एगेडे की ‘इनुइट एटाकेटिगिट’ (संयुक्त इनुइट) चुनाव में जीत हासिल करेगी, उसके बाद सिउमुट का स्थान होगा। ये दोनों पार्टी हाल के वर्षों में ग्रीनलैंड की राजनीति पर हावी रही हैं। डेनमार्क से अलग होने का विचार मतपत्र में नहीं था। हालांकि, 56 हजार लोगों की आबादी वाला यह द्वीप 2009 से स्वतंत्रता की ओर अग्रसर है और चुने गए 31 सांसद, द्वीप के भविष्य को आकार देंगे क्योंकि देश में इस बात को लेकर बहस जारी है कि क्या स्वतंत्रता की घोषणा करने का समय आ गया है। चुनावी दौड़ में शामिल पांच मुख्य दलों में से चार ने स्वतंत्रता की मांग की लेकिन यह कब और कैसे होगा, इस बात को लेकर उनमें असहमति थी

#

। ‘नालेराक’ सबसे आक्रामक रूप से स्वतंत्रता के पक्ष में है, जबकि ‘डेमोक्रेटिट’ बदलाव की अधिक उदार गति की पक्षधर है। ‘पोलर रिसर्च एंड पॉलिसी इनिशिएटिव’ के प्रबंध निदेशक ड्वेन मेनेजेस ने कहा, ‘‘स्वतंत्रता के लिए कौन सा दृष्टिकोण विजयी होगा यह अंततः इस बात पर निर्भर करेगा कि ‘डेमोक्रेटिट पार्टी’ गठबंधन सरकार बनाने का फैसला करती है या नहीं और अगर ऐसा होता है तो वह किस पार्टी के साथ गठबंधन में सरकार बनाएगी।’,  (एपी)

 

Latest World News



[ad_2]
USA के ग्रीनलैंड के सपने को लगा बड़ा झटका, संसदीय चुनाव में ट्रंप विरोधी पार्टी जीती – India TV Hindi

‘IPL में खिलाड़ियों के रिलीज करने के नियम को खत्म किया जाए…’, इस कप्तान ने कर डाली बड़ी डिमां Today Sports News

‘IPL में खिलाड़ियों के रिलीज करने के नियम को खत्म किया जाए…’, इस कप्तान ने कर डाली बड़ी डिमां Today Sports News

Greenland election: Centre-right party wins most votes in  parliamentary polls as Trump seeks control Today World News

Greenland election: Centre-right party wins most votes in parliamentary polls as Trump seeks control Today World News