US Open 2022: 18 साल की कोको गॉफ पहली बार अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में


हाइलाइट्स

कोको गॉफ यूएस ओपन के चौथे दौर में जीती
18 साल की गॉफ ने झांग शुआइ को हराया
पुरुष वर्ग में दानिल मेदवेदेव हारकर हुए बाहर

नई दिल्ली. अमेरिका की 18 वर्ष की कोको गॉफ ने चीन की झांग शुआइ को 7-5, 7-5 से हराकर पहली बार अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. फ्रेंच ओपन उपविजेता कोको गॉफ मेलानी ओडिन के बाद अमेरिकी ओपन अंतिम आठ में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई. ओडिन 2009 में 17 वर्ष की उम्र में यहां तक पहुंची थी. कोको गॉफ का सामना अब 17वीं रैंकिंग वाली फ्रांस की कैरोलिन गार्शिया से होगा.

गार्शिया ने 29वीं रैंकिंग वाली एलिसन रिस्के अमृतराज को 6-4, 6-1 से मात दी. तीसरे दौर में सेरेना विलियम्स को हराने वाली अजला टोमजानोविच का सामना पांचवीं रैंकिंग वाली ओंस जबाउर या 18वीं रैंकिंग वाली वेरोनिका कुडेरमेतोवा से होगा.

दानिल मेदवेदेव हारे, नंबर वन की कुर्सी भी जाएगी
मेन्स सिंगल्स में 23वीं वरीयता प्राप्त निक किर्गियोस ने गत चैम्पियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव को 7-6, 3-6, 6-3, 6-2 से हराया. अब किर्गियोस का सामना 27वीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचानोव से होगा जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में फ्रेंच ओपन उपविजेता कैस्पर रूड की टक्कर विम्बलडन उपविजेता मातेओ बेरेतिनी से होगी.

अमेरिकी ओपन के बाद मेदवेदेव की शीर्ष रैंकिंग भी चली जाएगी. राफेल नडाल, कार्लोस अलकारेज या रूड में से कोई उनकी जगह लेगा.

Tags: Daniil Medvedev, Sports news, Tennis, US Open

.


What do you think?

14 डॉक्टरों ने नहीं किया ज्वाइन, पांच पहुंचे मुख्यालय, ज्वाइनिंग समय बढ़ा

गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजे पंडाल