in

US Deport Indian: अपराधियों जैसा बर्ताव, ठंड में भी चलाते थे एसी, दर्द भरी दास्तां सुनाते हुए रो पड़ा कुरुक्षेत्र का रोबिन Latest Haryana News

US Deport Indian: अपराधियों जैसा बर्ताव, ठंड में भी चलाते थे एसी, दर्द भरी दास्तां सुनाते हुए रो पड़ा कुरुक्षेत्र का रोबिन Latest Haryana News

[ad_1]


माता-पिता के साथ अमेरिका से लौटा रोबिन।
– फोटो : संवाद

विस्तार


#

जिंदगी में कुछ करने के सपने लेकर कभी जंगल तो कभी समुद्र से होते हुए किसी तरह कैंप तक पहुंचे तो वहां भी बुरी तरह से मानसिक तौर पर परेशान किया जाता रहा। कभी सर्दी के बावजूद एसी ऑन कर दिया जाता तो कभी बाहर बैठने को मजबूर कर दिया जाता था। आधे पेट खाने के लिए भी कई-कई चक्कर काटने पड़ते थे। यहां तक कि रात में पांच-पांच बार एटेंडेंस देनी पड़ती थी, जिस कारण सो भी नहीं पाते थे। उम्मीद थी कि शायद ये यातनाएं सहन करने के बाद उनके सपनों को पंख लग सके, लेकिन दो फरवरी को उन्हें अपराधियों की तरह हाथों में हथकड़ी व पांवों में बेड़ियां डालकर बस के जरिये आर्मी के प्लेन तक पहुंचाया और फिर भारत भेज दिया गया। यह व्यथा अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए हरियाणा के कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद के रोबिन सिंह ने सुनाई। आपबीती सुनाते हुए रोबिन का गला भी भर आया।

Trending Videos

रोबिन ने बताया कि वह 24 जुलाई को लाखों सपने सजा कर मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना हुआ था और उन्हें गुआना उतार दिया गया। वहां से उन्हें माफिया के लोगों ने कभी पैदल तो कभी समुद्र के रास्ते तो कभी पहाड़ों व जंगलों के रास्ते से होते हुए ब्राजील, पेरू, एक्वागेर भेजा गया। इसके बाद समुद्र रास्ते से ब्राजील से ले जाया गया। इस बीच कई दिनों तक परिवार वालों से बातचीत तक नहीं हो पाई। हर देश में अलग माफिया उन्हें देश पार करवाता था, जिसका भुगतान होता उसे आगे भेज दिया जाता था। जिसका भुगतान नहीं होता था उसे तरह- तरह की यातनाएं दी जाती थी और फोन पर उसके परिजनों पर पैसे भेजने का दबाव बनाया जाता था। 

[ad_2]
US Deport Indian: अपराधियों जैसा बर्ताव, ठंड में भी चलाते थे एसी, दर्द भरी दास्तां सुनाते हुए रो पड़ा कुरुक्षेत्र का रोबिन

Chandigarh News: अत्यधिक मुआवजा देने वाले जज के खिलाफ कार्रवाई पर रोक से हाईकोर्ट का इन्कार Chandigarh News Updates

Chandigarh News: अत्यधिक मुआवजा देने वाले जज के खिलाफ कार्रवाई पर रोक से हाईकोर्ट का इन्कार Chandigarh News Updates

ट्रम्प बोले- गाजा पर कब्जा करेंगे, वहां रिजॉर्ट सिटी बनेगी:  कहा- बदहाल गाजा शापित जगह, वहां कोई नहीं जाना चाहता Today World News

ट्रम्प बोले- गाजा पर कब्जा करेंगे, वहां रिजॉर्ट सिटी बनेगी: कहा- बदहाल गाजा शापित जगह, वहां कोई नहीं जाना चाहता Today World News