{“_id”:”67a58bf6cfdf761600091399″,”slug”:”one-year-temporary-residence-permit-for-refugees-in-canada-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”US Deport: अमेरिका ने अवैध प्रवासियों को निकाला… कनाडा में रिफ्यूजी के लिए अब एक साल का अस्थायी निवास परमिट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डोनाल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो – फोटो : ANI
विस्तार
अमेरिका में ट्रंप-2 के कार्यकाल में जहां गैर कानून रूप से घुसे अप्रवासियों को निकालने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। वहीं कनाडा ने कहा है कि इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप विभाग मानव तस्करी और पारिवारिक हिंसा के पीड़ितों की सुरक्षा के लिए समर्पित है।
Trending Videos
इसमें कनाडा में कमजोर विदेशी नागरिकों के लिए उपायों की नियमित समीक्षा करना शामिल है, ताकि उन बाधाओं की पहचान की जा सके और उन्हें हटाया जा सके जो उन्हें सहायता प्राप्त करने से रोक सकती हैं।
कनाडा सरकार के इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटीजनशिप ने मानव तस्करी और पारिवारिक हिंसा के शिकार विदेशी नागरिकों व उनके आश्रितों के लिए कम से कम 12 महीने के लिए प्रारंभिक अस्थायी निवासी परमिट देने की घोषणा की है।
इसके अतिरिक्त बायोमीट्रिक्स के लिए शुल्क अब माफ कर दिए जाएंगे। यह परमिट उन्हें अस्थायी आव्रजन स्थिति प्रदान करता है, उन्हें काम करने या स्कूल जाने के लिए आवेदन करने की अनुमति देता है, और उन्हें अंतरिम संघीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल कवरेज प्रदान करता है।
कनाडा में नई बहस
कनाडा में नई बहस शुरू हो गई है। दिक्कत यह है कि अमेरिका व कनाडा की सीमा आपस में जुड़ी हुई है। दोनों देशों में 8891 किलोमीटर सीमा जुड़ी है, जिसके जरिये अमेरिका से 1.1 करोड़ शरणार्थी कनाडा में घुस सकते हैं। कनाडा के रहने वाले जसविंदर सिंह का कहना है कि पंजाब के भारी संख्या में युवा कनाडा का बार्डर क्रास कर अमेरिका चले गए थे क्योंकि कनाडा में बेरोजगारी, वीजा प्रोसेस में देरी हो रही थी। लेकिन इस आदेश से अब उनके लिए दोबारा दरवाजे खुल गए हैं। कनाडा मानव अधिकारों की बात तो करता है लेकिन इसका नुकसान काफी हो रहा है।
[ad_2]
US Deport: अमेरिका ने अवैध प्रवासियों को निकाला… कनाडा में रिफ्यूजी के लिए अब एक साल का अस्थायी निवास परमिट