in

US ओपन- वर्ल्ड नं-1 सिनर पहला राउंड जीते: गैर-वरीय कोप्रिवा को सीधे सेटों में हराया; स्वियातेक और गॉफ भी दूसरे दौर में Today Sports News

US ओपन- वर्ल्ड नं-1 सिनर पहला राउंड जीते:  गैर-वरीय कोप्रिवा को सीधे सेटों में हराया; स्वियातेक और गॉफ भी दूसरे दौर में Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Tennis US Open 2025 Updates; Jannik Sinner Iga Swiatek | Coco Gauff

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जैनिक सिनर ने अपने पहले राउंड में चेक गणराज्य के गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ी विट कोप्रिवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-1, 6-2 से हराया।

फ्लशिंग मीडोज में मंगलवार को यूएस ओपन 2025 के तीसरे दिन डिफेंडिंग चैंपियन और वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर ने अपने खिताब बचाव अभियान की शानदार शुरुआत की।

वहीं, पूर्व विजेता इगा स्वियातेक और कोको गॉफ ने भी टूर्नामेंट में अपनी जीत से आगाज किया।

जैनिक सिनर ने विट कोप्रिवा को हराया वर्ल्ड नंबर एक जैनिक सिनर ने अपने पहले राउंड में चेक गणराज्य के गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ी विट कोप्रिवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-1, 6-2 से हराकर अपने खिताब की रक्षा की शुरुआत की।

24 साल के इस इतालवी खिलाड़ी ने इस साल पहले ही ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन का खिताब जीता है और फ्रेंच ओपन में उपविजेता रहे। अगर सिनर इस बार यूएस ओपन जीतते हैं, तो वह 2008 में रोजर फेडरर के बाद पुरुष वर्ग में खिताब की रक्षा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

इगा स्वियातेक की शानदार जीत महिला वर्ग में वर्ल्ड नंबर दो और 2022 की यूएस ओपन चैंपियन इगा स्वियातेक ने कोलंबिया की गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एमिलियाना अरैंगो को केवल 60 मिनट में 6-1, 6-2 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की।

इगा स्वियातेक ने कोलंबिया की गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एमिलियाना अरैंगो को केवल 60 मिनट में 6-1, 6-2 से हराया।

इगा स्वियातेक ने कोलंबिया की गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एमिलियाना अरैंगो को केवल 60 मिनट में 6-1, 6-2 से हराया।

कोको गॉफ ने जीता घरेलू दर्शकों का दिल अमेरिका की अपनी चहेती खिलाड़ी और 2023 की यूएस ओपन चैंपियन कोको गॉफ ने ऑस्ट्रेलिया की अजला टॉमलजानोविच को 6-4, 6-7 और 7-5 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। तीसरी वरीयता प्राप्त गॉफ ने 2023 में पहली बार यूएस ओपन जीता था और अब वह दोबारा खिताब जीतने की कोशिश में हैं। गॉफ ने इस साल फ्रेंच ओपन भी जीता था।

कोको गॉफ ने ऑस्ट्रेलिया की अजला टॉमलजानोविच को 6-4, 6-7 और 7-5 से हराकर दूसरे राउंड में अपना स्थान पक्का किया।

कोको गॉफ ने ऑस्ट्रेलिया की अजला टॉमलजानोविच को 6-4, 6-7 और 7-5 से हराकर दूसरे राउंड में अपना स्थान पक्का किया।

______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप:भारत को सीनियर में मिले तीन सिल्वर, कोयल बार ने यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

भारत की वेटलिफ्टर बिंदिया रानी देवी, मुथुपांडी राजा और स्नेहा सोरेन ने मंगलवार को अहमदाबाद में चल रही कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। वहीं, 17 साल की कोयल बार ने यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ 53 किलो वेट में गोल्ड मेडल जीता। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
US ओपन- वर्ल्ड नं-1 सिनर पहला राउंड जीते: गैर-वरीय कोप्रिवा को सीधे सेटों में हराया; स्वियातेक और गॉफ भी दूसरे दौर में

13 साल से कम उम्र के बच्चों को स्मार्टफोन देना पड़ेगा भारी! इस रिपोर्ट में हुआ हैरान कर देने वा Today Tech News

13 साल से कम उम्र के बच्चों को स्मार्टफोन देना पड़ेगा भारी! इस रिपोर्ट में हुआ हैरान कर देने वा Today Tech News

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच नहीं ढूंढ पाई 3 पुलिसकर्मी:  DGP की सख्ती से परेशान थे, रची बदनाम करने की साजिश, FIR को 7 महीने बीते – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच नहीं ढूंढ पाई 3 पुलिसकर्मी: DGP की सख्ती से परेशान थे, रची बदनाम करने की साजिश, FIR को 7 महीने बीते – Chandigarh News Chandigarh News Updates