in

UPI Down: एक महीने में क्यों तीसरी बार ठप पड़े गूगलपे, फोनपे, पेटीएम? Today Tech News

UPI Down: एक महीने में क्यों तीसरी बार ठप पड़े गूगलपे, फोनपे, पेटीएम? Today Tech News

[ad_1]

UPI Down: देश में डिजिटल पेमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है. डिजिटल पेमेंट करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है. हालांकि डिजिटल पेमेंट पर बढ़ती हुई निर्भरता से तकनीकी दिक्कतें भी सामने आ रही हैं. शनिवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में लोगों ने गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे UPI प्लेटफॉर्म्स के काम न करने की शिकायतें कीं. हजारों यूजर्स ने पेमेंट फेल होने, ट्रांजैक्शन अटकने और ट्रांसफर में समस्या आने की बात सोशल मीडिया पर उठाई है. आइए जानते हैं कि आखिर बार-बार यूपीआई पेमेंट क्यों ठप पड़ जाता है.

#

NPCI ने दिया जवाब

जानकारी के मुताबिक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने X पर एक पोस्ट किया है जिसमें यूपीआ के ठप होने के बारे में जानकारी साझा की गई है. NPCI के अनुसार, कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से UPI सेवाओं में रुकावट आई है. उन्होंने कहा कि टीम इस समस्या को हल करने में लगी हुई है. हालांकि, एक बार फिर कोई साफ-सुथरा या ठोस जवाब सामने नहीं आया है. हर बार की तरह NPCI ने इसे सिर्फ एक तकनीकी समस्या का नाम देकर बात को टाल दिया है.

UPI बंद होने से लोग हो रहे परेशान

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब UPI पेमेंट पूरी तरह से ठप हो गया है. पहले भी ऐसा कई बार देखने को मिला है जब UPI पेमेंट जैसे गूगल पे, फोन पे जैसे प्लेटफॉर्म पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. बीते एक महीने में यह तीसरी बार है जब यूजर्स को इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ी है. डिजिटल पेमेंट को अपनाने के बाद लोग अब वॉलेट या कैश लेकर चलना लगभग भूल चुके हैं. ऐसे में जब UPI सेवाएं अचानक ठप हो जाती हैं तो आम लोगों से लेकर दुकानदार तक सभी को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.

NPCI को देना चाहिए जवाब

UPI देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पेमेंट सिस्टम है. ऐसे में एक महीने में इसका तीन बार ठप होना सिस्टम पर एक गंभीर सवाल उठाता है. लगातार तकनीकी गड़बड़ियों से यूज़र्स काफी परेशान हैं और इससे उनका भरोसा भी यूपीआई से कम हो रहा है. ऐसे में NPCI को इसको लेकर स्पष्ट और मजबूत रुख अपनाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें:

iPhone 16 Plus तुरंत खरीद सकते हैं आप, इतना बड़ा डिस्काउंट कभी नहीं मिला! जानिए सबकुछ



[ad_2]
UPI Down: एक महीने में क्यों तीसरी बार ठप पड़े गूगलपे, फोनपे, पेटीएम?

Russia and Ukraine accuse each other of failing to pause strikes after U.S. envoy leaves Moscow Today World News

Russia and Ukraine accuse each other of failing to pause strikes after U.S. envoy leaves Moscow Today World News

Barcelona protects its La Liga lead with a narrow win at Leganes Today Sports News

Barcelona protects its La Liga lead with a narrow win at Leganes Today Sports News