[ad_1]
यूपीआई कॉल मर्जिंग स्कैम
देश के करोड़ों UPI यूजर्स के लिए NPCI ने नई वॉर्निंग जारी की है। इन दिनों साइबर अपराधी नए Call Merging Scam के नाम पर लोगों के साथ ठगी को अंजाम दे रहे हैं। साइबर क्रिमिनल्स ने यूपीआई यूजर्स को अपनी जाल में फंसाने के लिए यह नया तरीका अपनाा है। इसमें क्रिमिनल्स लोगों को कॉल करके उनसे OTP हासिल करते हैं और उनके बैंक अकाउंट को खाली करते हैं। कॉल मर्जिंग स्कैम से पहले एक मिस्ड कॉल स्कैम भी आया था, जिसमें हैकर्स लोगों को मिस्ड कॉल के जरिए ठगी का शिकार बना रहे थे।
UPI ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस नए कॉल मर्जिंग स्कैम (Call Merging Scam) को लेकर चेतावनी जारी की है। UPI_NPCI ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि स्कैमर्स आपको अपनी जाल में फंसाने के लिए कॉल मर्जिंग कर रहे हैं। अपने पोस्ट में UPI ने इस स्कैम की पूरी जानकारी दी है और इससे बचने के उपाय के बारे में भी यूजर्स को बताया है।
क्या है Call Merging Scam?
NPCI ने अपने पोस्ट में बताया कि स्कैमर्स लोगों को किसी इवेंट इन्वाइट या फिर जॉब इंटरव्यू के नाम पर कॉल करते हैं। उस कॉल में यह दावा किया जाता है कि आपको नंबर आपके किसी दोस्त से मिला है और फिर आपको कहा जाएगा कि आपका वो दोस्त दूसरे नंबर से आपको कॉल कर रहा है, आप कॉल को मर्ज कर लीजिए।
दरअसल, वो किसी दोस्त का कॉल नहीं होता है, बल्कि यह बैंक की तरफ से आने वाला OTP का कॉल होता है। कॉल मर्ज होने की वजह से स्कैमर आपका OTP सुन लेता है और आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है। यह स्कैम इसलिए भी खतरनाक है, क्योंकि इसमें लोगों जब तक संभल पाते हैं, तब तक उनके साथ फ्रॉड हो जाता है।
बता दें कि यूजर्स को OTP दो तरीकों से प्राप्त होता है। OTP या तो फोन पर मैसेज या ई-मेल के जरिए आएगा या फिर कॉल के जरिए आता है। अगर, आप कॉल पर OTP सुनना चाहते हैं तो दूसरा ऑप्शन आपको सेलेक्ट करना होगा। OTP via Call वाले ऑप्शन की वजह से स्कैमर्स यूजर्स का ओटीपी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
इससे कैसे बचें?
किसी भी स्कैम से बचने का एक ही मूलमंत्र है आपकी सावधानी। आप जितनी सावधानी बरतेंगे, आपके साथ स्कैम होने का खतरा उतना ही कम रहता है। अगर, आपको भी किसी अनजान नंबर से कॉल आता है, तो आप उसे इग्नोर करें। साथ ही, अनजान नंबर से आने वाले कॉल को मर्ज न करें। आप अपने फोन में स्पैम डिटेक्शन फीचर को ऑन कर लें। इसके लिए आपको फोन की कॉल सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद आप स्पैम कॉल फिल्टर वाले ऑप्शन में जाकर इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं। ऐसा करने से आप अनजान नंबर से आने वाले कॉल से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Free Fire MAX में आया नया Lucky Board इवेंट, फ्री में मिल रहे कई रिवॉर्ड
[ad_2]
UPI यूजर्स के लिए NPCI की वॉर्निंग, Call Merging Scam से खाली होगा बैंक अकाउंट – India TV Hindi