in

UPI और LPG से लेकर SBI कार्ड तक… आज से बदल गए ये नियम, जानें क्या होगा आप पर इसका असर Business News & Hub

UPI और LPG से लेकर SBI कार्ड तक… आज से बदल गए ये नियम, जानें क्या होगा आप पर इसका असर Business News & Hub

Financial New Rules: अगस्त 2025 की शुरुआत के साथ ही कुछ ऐसे महत्वपूर्ण बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम जनता की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा. ये बदलाव UPI लेन-देन, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों और एसबीआई कार्ड से जुड़े हैं. आइए विस्तार से जानते हैं: 

आइये जानते हैं कि आखिर क्या कुछ बदलाव हुआ है-

यूपीआई नियम में बदलाव

आज से यूपीआई (Unified Payments Interface) से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया गया है:

अब एक दिन में आप अधिकतम 50 बार ही बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे. यदि आपने यूपीआई से बैंक खाता लिंक किया है, तो उस खाते का बैलेंस केवल 25 बार प्रतिदिन देखा जा सकेगा. इसके अलावा, यूपीआई से जुड़ी ऑटोमेटिक शेड्यूल पेमेंट्स (जैसे सब्सक्रिप्शन और ईएमआई) के नियमों में भी बदलाव किया गया है. अब इन्हें तीन अलग-अलग स्लॉट्स में शेड्यूल किया जा सकेगा, ताकि एक ही समय में सिस्टम पर अधिक लोड न पड़े.

कम हो गए एलपीजी सिलेंडर के दाम

रक्षा बंधन से पहले आम लोगों के लिए राहत की खबर है. आज यानी 1 अगस्त से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 33.50 रुपये की कमी की गई है. एक महीने पहले भी कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी आयी थी. इससे रेस्टोरेंट, होटल और छोटे कारोबारियों को सीधा लाभ मिलेगा. हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

एसबीआई कार्ड के भी नियम बदले

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Prime, Platinum या Elite) का इस्तेमाल करते हैं, तो ध्यान दें:

11 अगस्त 2025 से इन कार्ड्स पर मिलने वाला फ्री एयर इंश्योरेंस बंद कर दिया जाएगा. अभी तक इन कार्ड्स पर 50 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का फ्री एयर इंश्योरेंस मिलता था. इन बदलावों का असर डिजिटल पेमेंट करने वाले यूज़र्स, व्यापारियों और SBI कार्ड धारकों पर पड़ेगा. आपको सलाह दी जाती है कि आप इन नए नियमों के अनुसार अपनी योजनाएं और खर्च का प्रबंधन करें.

ये भी पढ़ें: सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानें आज 1 अगस्त 2025 को आपके शहर का ताजा भाव


Source: https://www.abplive.com/business/upi-to-lpg-and-sbi-card-know-what-rules-going-to-change-from-1-august-2025-2988740

Gurugram News: यूपीएस के विरोध में कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस, रोष मार्च निकाला  Latest Haryana News

Gurugram News: यूपीएस के विरोध में कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस, रोष मार्च निकाला Latest Haryana News

Bhiwani News: सॉयल हेल्थ कार्ड में लक्ष्य से अधिक कार्य पर डीसी हुए सम्मानित Latest Haryana News

Bhiwani News: सॉयल हेल्थ कार्ड में लक्ष्य से अधिक कार्य पर डीसी हुए सम्मानित Latest Haryana News