दरअसल, प्रदेश के राजसमंद जिले के रहने वाले ऋषभ की शादी 26 जनवरी को जोधपुर की साथी के साथ हुई। इस कपल की हाइट तीन फीट सात इंज के करीब है। साक्षी एमबीए करने के बाद दसवीं के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही हैं। वहीं, ऋषभ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
साक्षी और ऋषभ की पिछले साल सगाई हुई थी। 26 जनवरी को ऋषभ बारात लेकर जोधपुर पहुंचे। मूविंग स्टेज पर दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। इसके बाद आम शादी की तरह अन्य रश्में निभाई गईं, लेकिन छोटे कद को लेकर दोनों की शादी चर्चा में आ गई। तस्वीरों में ये कपल बढ़ा ही प्यार लग रहा है। शादी समारोह में शामिल होकर लोगों ने दोनों को आशीर्वाद दिया।
सगाई के बाद बने ‘मिनी कपल’
पिछले साल सगाई करने के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर मिनी कपल नाम से अकाउंट बनाया। यहां दोनों अपनी फोटो और वीडियो शेयर करने लगे। लोगों ने इस मिनी कपल को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया।
.