in

Union Budget 2025: गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं को वित्त मंत्री का खास तोहफा – India TV Hindi Politics & News

Union Budget 2025: गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं को वित्त मंत्री का खास तोहफा    – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आगामी बजट पेश की। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि 2025 के बजट में प्रस्तावित विकासात्मक उपायों का उद्देश्य देश के गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के उत्थान के लिए काम करना है। वित्त मंत्री ने इस बजट में 10 प्रमुख क्षेत्रों पर जोर देने का जिक्र किया, जिनमें हर क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए विशेष योजनाओं का प्रस्ताव किया गया है। 

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने महिलाओं और SC/ST (आदिवासी एवं अनुसूचित जाति) के साथ-साथ पिछड़े वर्गों से पहले बार उद्यमिता में कदम रखने वालों के लिए 2 करोड़ रुपये तक के टर्म लोन का ऐलान किया है।

प्रधानमंत्री धनधान्य योजना 

वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री धनधान्य योजना’ की घोषणा की है। राज्यों के साथ सरकार ये योजना चलाएगी। 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस रहेगा। फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान देंगे। 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है। वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख कर दी गई है।

सीनियर सिटीजन के लिए ऐलान

इस बजट में ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई है। टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की गई है। टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। चार साल तक रिटर्न भर सकेंगे। सीनियर सिटीजन को टैक्स पर छूट दोगुनी की गई है। छूट को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया गया है।

ये भी पढ़ें- 

Budget 2025 LIVE: बजट में बड़े ऐलान- ₹12 लाख सालाना तक का इनकम टैक्स फ्री, TV, मोबाइल समेत ये सामान हुए सस्ते, यहां पढ़ें हर अपडेट

खुशी से झूम उठीं दुलारी देवी, जब उनकी भेंट की साड़ी पहनीं वित्त मंत्री

Latest India News



[ad_2]
Union Budget 2025: गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं को वित्त मंत्री का खास तोहफा – India TV Hindi

Gukesh draws with Wei Yi, Praggnanandhaa outwits Caruana in Tata Masters Today Sports News

Gukesh draws with Wei Yi, Praggnanandhaa outwits Caruana in Tata Masters Today Sports News

Ambala News: अंबाला छावनी बस स्टैंड से प्रयागराज के लिए गए 10 यात्री Latest Haryana News

Ambala News: अंबाला छावनी बस स्टैंड से प्रयागराज के लिए गए 10 यात्री Latest Haryana News