in

UAE में 2 भारतीयों को दी गई मौत की सजा, हत्या के अपराध में ठहराये गए थे दोषी – India TV Hindi Today World News

UAE में 2 भारतीयों को दी गई मौत की सजा, हत्या के अपराध में ठहराये गए थे दोषी – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
यूएई की प्रतीकात्मक फोटो।

दुबईः यूएई में भारतीय मूल के 2 लोगों को हत्या के एक मामले में मौत की सजा दी गई है। विदेश मंत्रालय ने इनकी पहचान केरल निवासी मुहम्मद रिनाश ए और मुरलीधर पी.वी के रूप में बताई है। रिनाश को यूएई निवासी एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए यह सजा दी गई। वह अल आइन प्रॉयर में ट्रेवल एजेंसी में काम करता था, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं मुरलीधरन को अपने एक भारतीय प्रवासी की हत्या करने के जुर्म में यह सजा दी गई।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार यूएई ने भारतीय दूतावास को इस बारे में 28 फरवरी को जानकारी दे दी थी। भारतीय दूतावास इसके बाद इस परिवार से संपर्क किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों परिवारों को इस बारे में सभी तरह की जरूरी कांसुलर और कानूनी सहायता उपलब्ध कराई गई।

भारत ने दोनों को किया था बचाने का प्रयास

भारत सरकार ने मौत की सजा पाने वाले इन दोनों दोषियों को फांसी पर लटकाये जाने से पहले बचाने का प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी। विदेश मंत्रालय के अनुसार इस बारे में भारतीय दूतावास ने दया और क्षमादान याचिका भी लगाई थी, लेकिन यूएई के उच्चतम न्यायालय ने उनकी सजा को बरकरार रखा। दया और क्षमादान याचिका खारिज होने के बाद दोनों को मौत की सजा दी गई। अब दूतावास प्रयास कर रहा है कि मृतकों का परिवार उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो सके। इससे पहले यूपी की एक महिला को अबु धाबी में 15 फरवरी को भ्रूण हत्या के मामले में मौत की सजा दी गई थी। 

 

Latest World News



[ad_2]
UAE में 2 भारतीयों को दी गई मौत की सजा, हत्या के अपराध में ठहराये गए थे दोषी – India TV Hindi

हनी सिंह ने 30 दिन में कैसे घटाया 17 किलो वजन? आप भी जान लें सीक्रेट Health Updates

हनी सिंह ने 30 दिन में कैसे घटाया 17 किलो वजन? आप भी जान लें सीक्रेट Health Updates

भारत के खिलाफ फिफ्टी जड़ने वाले सऊद शकील के साथ हुआ मोये-मोये, इस तरह से OUT होने वाले पहले पाकिस्तानी – India TV Hindi Today Sports News

भारत के खिलाफ फिफ्टी जड़ने वाले सऊद शकील के साथ हुआ मोये-मोये, इस तरह से OUT होने वाले पहले पाकिस्तानी – India TV Hindi Today Sports News