[ad_1]
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के बुलावे पर आधिकारिक दौरे पर भारत आ रहे हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका तीसरा और पिछले दस सालों में पांचवां भारत दौरा है।
विदेश मंत्रालय (MEA) के मुताबिक भारत और यूएई के रिश्ते बीते कुछ सालों में और मजबूत हुए हैं। इस यात्रा में व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग, ऊर्जा और दुनिया से जुड़े अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।
MEA ने बताया कि दोनों नेता मिडिल-ईस्ट के मौजूदा हालात पर भी चर्चा कर सकते हैं। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब पश्चिम एशिया में स्थिति काफी संवेदनशील बनी हुई है।
2022 में भारत और यूएई के बीच हुए कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (CEPA) आर्थिक समझौते के बाद व्यापार और लोगों के आपसी संपर्क में तेजी आई है। दोनों देश एक-दूसरे के ट्रेड और इन्वेस्टमेंट पार्टनर बन चुके हैं।

तस्वीर 15 जुलाई 2023 की है। इसमें UAE के राष्ट्रपति PM मोदी को फ्रेंडशिप बैंड बांधते हुए।
MEA ने दौरे की जानकारी देते हुए कहा-
- दोनों देशों के बीच लंबे समय से ऊर्जा आपूर्ति को लेकर मजबूत साझेदारी है। साथ ही, लोकल करेंसी सेटलमेंट सिस्टम और बाइलेटरल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी ने आर्थिक रिश्तों को और मजबूती दी है।
- यह दौरा भारत-UAE कॉम्प्रिहेंसिव स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को और आगे बढ़ाने तथा आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग के नए रास्ते खोलने का अवसर देगा।
- भारत और UAE के बीच 1972 में राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे। दोनों देश संयुक्त राष्ट्र, BRICS, I2U2 और UFI जैसे बहुपक्षीय मंचों पर भी करीबी सहयोग करते हैं।
गल्फ देशों में UAE को सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करता है भारत
UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। दोनों देशों के बीच 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार है। इसमें UAE ने भारत से 2 लाख करोड़ रुपए का इम्पोर्ट किया है। भारत का UAE के साथ वित्तीय घाटा है। यानी भारत UAE से आयात ज्यादा करता है और निर्यात कम।
भारत ने वित्तवर्ष 2022-23 में UAE से 4 लाख करोड़ रुपए का इंपोर्ट किया है। भारत ने UAE के साथ एक ट्रेड पैक्ट पर भी साइन किया था। भारत, UAE को पेट्रोलियम प्रोडक्ट, मेटल, स्टोन, जेम्स एंड ज्वेलरी, मिनरल्स, फूड आइटम जैसे अनाज, चीनी, फल और सब्जियां, चाय, मांस और सीफूड, टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग मशीनरी प्रोडक्ट और कैमिकल्स एक्सपोर्ट करता है।
भारत UAE को क्या एक्सपोर्ट करता है?
UAE को भारत के प्रमुख एक्सपोर्ट में पेट्रोलियम प्रोडक्ट, मेटल, स्टोन, जेम्स एंड ज्वैलरी, मिनरल्स, फूड आइटम जैसे अनाज, चीनी, फल और सब्जियां, चाय, मांस और सीफूड, टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग मशीनरी प्रोडक्ट और कैमिकल्स शामिल हैं।

————————————–
ये खबर भी पढ़ें…
UAE प्रेसिडेंट पाकिस्तान पहुंचे, शहबाज-मुनीर स्वागत करने एयरपोर्ट आए

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान 26 दिसंबर को पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे हैं। PM शहबाज शरीफ और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस आसिम मुनीर UAE प्रेसिडेंट को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
UAE प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद आज भारत आएंगे: पिछले 10 साल में पांचवां दौरा; मिडिल-ईस्ट और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा संभव



