in

UAE की कंपनी देगी ChatGPT को टक्कर, पेश किया ‘नंदा LLM AI’, जानें क्या होगा खास? Today Tech News

UAE की कंपनी देगी ChatGPT को टक्कर, पेश किया ‘नंदा LLM AI’, जानें क्या होगा खास? Today Tech News

[ad_1]

अबू धाबी बेस्‍ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी कंपनी G42 ने भारत में हिंदी में लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) को पेश किया है. इस G42 को टेक की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का सपोर्ट मिला है. कंपनी ने अपने हिंदी LLM मॉडल को नंदा (Nanda) नाम दिया है. दावा है कि कंपनी ने इस नए एआई मॉडल को हिंदी, अंग्रेजी और हिंग्लिश जैसी भाषाओं में जवाब देने के लिए बनाया है. इस जेनरेटिव मॉडल को MBZUAI और सेरेब्रस सिस्टम के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इससे पहले कंपनी ने पिछले साल Jais AI मॉडल को पेश किया था. ये मॉडल अरबी और अंग्रेजी भाषाओं को अच्छे से जानता है. 

कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि उसके LLM का यूज कहां होगा. LLM यानी लार्ज लैंग्वेज मॉडल का सबसे बड़ा उदाहरण चैटजीपीटी (ChatGPT) है. ये ऐप के रूप में लोगों को पास उपलब्ध है. लेकिन नंदा किस रूप में आएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. 

एक्स पर शेयर की गई जानकारी

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट में G42 इंडिया के CEO मनु कुमार जैन ने ‘नंदा’ के बारे में जानकारी दी. इस LLM मॉडल को मुंबई में यूएई-भारत बिजनेस फोरम के दौरान अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में पेश किया गया. इस मॉडल का नाम भारत की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी नंदा देवी (Nanda devi) के नाम पर रखा गया है. मनु कुमार जैन ने बताया कि इस मॉडल को अंग्रेजी और हिंग्लिश समेत 2.13 ट्रिलियन टोकन पर ट्रेंड किया गया है. यह एक बाई-लिंगुअल मॉडल है, जो हिंग्लिश में भी एक्सपर्ट है.

भारत से जुड़ी सभी जरूरतों को कर सकता है पूरा

#

मनु जैन ने कहा कि नंदा, भारत से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा कर सकता है. ये भारत में ज्यादातर लोगों की मदद करेगा और इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान रहेगा. 

ये भी पढ़ें-

लॉन्च होते ही सस्ता हुआ iPhone 16, 25000 रुपये कम में खरीदने का मिल रहा मौका!

[ad_2]
UAE की कंपनी देगी ChatGPT को टक्कर, पेश किया ‘नंदा LLM AI’, जानें क्या होगा खास?

आपके घर में जरूर होनी चाहिए ये इमरजेंसी मेडिसिन, कभी भी आ सकती हैं काम Health Updates

आपके घर में जरूर होनी चाहिए ये इमरजेंसी मेडिसिन, कभी भी आ सकती हैं काम Health Updates

अब इनकम टैक्स के शिकंजे में फंसी Byju’s, हजारों कर्मचारियों को टीडीएस का नोटिस Business News & Hub

अब इनकम टैक्स के शिकंजे में फंसी Byju’s, हजारों कर्मचारियों को टीडीएस का नोटिस Business News & Hub