in

U19 वूमेन्स वर्ल्ड का धमाकेदार आगाज, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया ने खोला जीत से खाता – India TV Hindi Today Sports News

U19 वूमेन्स वर्ल्ड का धमाकेदार आगाज, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया ने खोला जीत से खाता  – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : ICC
बांग्लादेश

बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को ICC अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित शुरुआती दिन जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका ने अहम मैच में न्यूजीलैंड को हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया जबकि बांग्लादेश ने कम स्कोर वाले मैच में नेपाल को पांच विकेट से हराया। काओइमहे ब्रे ने सिर्फ एक रन खर्च कर तीन विकेट झटके जिससे ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को आसानी से हराया। मलेशिया में खराब मौसम के कारण तीन मैच रद्द कर दिए गए। इंग्लैंड और आयरलैंड का मुकाबले में और सात गेंद का खेल हुआ होता तो मैच का परिणाम निकल जाता। टूर्नामेंट में डेब्यू कर रहे नाइजीरिया और समोआ तथा अमेरिका और पाकिस्तान का मैच खराब मौसम के कारण शुरू नहीं हो सका। बांग्लादेश ने ग्रुप डी के मैच में नेपाल को 18.2 ओवर में 52 रन पर आउट करने के बाद 13.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी

नेपाल के लिए सना परवीन ने 32 गेंद में सबसे ज्यादा 19 रन बनाये जबकि सीमान केसी (10) दोहरे अंक में रन बनाने वाली टीम की सिर्फ दूसरी बल्लेबाज रही। नेपाल के पांच बल्लेबाज रन आउट हुए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने भी 11 रन तक तीन विकेट गंवा दिये थे लेकिन सादिया इस्लाम (16) और कप्तान सुमैया अख्तर (12) ने विकेटों के पतन को रोककर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। साउथ अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित ग्रुप सी के 11 ओवर के मैच में न्यूजीलैंड पर 22 रन की जीत दर्ज की।

सलामी बल्लेबाज जेमिमा बोथा (24 गेंद में 32 रन) और सिमोन लुरेंस (14 गेंद में 21 रन) के साथ कराबो मेसो (14 गेंद में 25 रन) के उपयोगी योगदान से टीम ने सात विकेट पर 91 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 69 रन पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 15 साल की ब्रे की शानदार गेंदबाजी से ग्रुप डी के मैच में स्कॉटलैंड को 48 रन पर आउट करने के बाद 6.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। ब्रे ने 3.1 ओवर में एक रन खर्च कर तीन विकेट चटकाये। स्कॉटलैंड के लिए एम्मा वालसिंघम ने सबसे ज्यादा 12 रन बनाये। 

आयरलैंड के हाथ लगी निराशा

इंग्लैंड ने ग्रुप बी के मैच में आयरलैंड के खिलाफ सात विकेट पर 144 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड की पारी के चौथे ओवर में बारिश के खलल के कारण मैच रद्द हो गया। बारिश के खलल से पहले आयरलैंड ने 3.5 ओवर में दो विकेट पर 28 रन बना लिये थे। T20 मैच में परिणाम के लिए दूसरी पारी में पांच ओवर का खेल जरूरी है ऐसे में महज सात गेंद के कारण इस मैच का परिणाम नहीं निकल सका।

(Input- PTI)

Latest Cricket News



[ad_2]
U19 वूमेन्स वर्ल्ड का धमाकेदार आगाज, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया ने खोला जीत से खाता – India TV Hindi

South Korean court orders formal arrest of impeached President Yoon over martial law decree Today World News

South Korean court orders formal arrest of impeached President Yoon over martial law decree Today World News

डायबिटीज में मखाने खाने से शुगर लेवल बढ़ तो नहीं जाएगा? जानें खाने का सही तरीका Health Updates

डायबिटीज में मखाने खाने से शुगर लेवल बढ़ तो नहीं जाएगा? जानें खाने का सही तरीका Health Updates