U-19 वर्ल्डकप 2026 वॉर्म-अप मैच: वैभव ने सिर्फ 50 गेंदों पर 96 रन की पारी खेली; भारत ने स्कॉटलैंड को डकवर्थ-लुईस से 121 रन से हराया Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • ICC Men’s Under 19 World Cup Warm up Matches 2026 India Vs Scotland Highlights, ICC U 19 World Cup Warm Up: Vaibhav Suryavanshi

53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ICC अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 से पहले शनिवार को खेले गए वॉर्म-अप मैच में भारत ने भारत ने स्कॉटलैंड को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) पद्धति से 121 रन से हराया। इस मैच के हीरो रहे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 50 गेंदों पर 96 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 7 छक्के निकले। वह शतक से बस चार रन दूर रह गए।

भारत ने 50 ओवर में 374/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बारिश के कारण स्कॉटलैंड को 24 ओवर में 234 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। स्कॉटलैंड की टीम 112/9 तक ही पहुंच सकी।

भारत ने स्कॉटलैंड को 121 रन से हराया।

भारत ने स्कॉटलैंड को 121 रन से हराया।

सूर्यवंशी के अलावा तीन अन्य बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाए वैभव सूर्यवंशी के अलावा इस मैच में भारत के लिए विहान मल्होत्रा ने 77, एरन वर्गीज ने 61 और अभिग्यान कुंडू: 55 रन बनाए। वहीं, खिलान पटेल ने 4 रन देकर 3 विकेट, दीपेश द्रेवेंद्रन ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए।

तंजानिया ने जापान को 81 रन से हराया अपने पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले तंजानिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान को 81 रन (DLS पद्धति) से हराकर मजबूत संदेश दिया। टीम के कप्तान लक्ष बकरानिया ने बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया और नाबाद 53 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 2 विकेट भी झटके। तंजानिया की टीम एक समय 17 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद दबाव में थी, लेकिन वहां से शानदार वापसी करते हुए 204/9 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची।

इस दौरान करीम किसेटो ने 34 रन और ऑगस्टीन म्वामेले ने 23 रन का अहम योगदान दिया। जवाब में संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए जापान की टीम तंजानिया के घातक गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम सिर्फ 45 रन पर ढेर हो गई। गेंदबाजी में रेमंड फ्रांसिस ने 3 रन देकर 7 विकेट झटके, जबकि कप्तान लक्ष बकरानिया ने 13 रन देकर 2 विकेट लेकर टीम की जीत पर मुहर लगा दी।

वहीं, अमेरिका और जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और आयरलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिए गए।

_________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

2026 में भारत का पहला वनडे आज न्यूजीलैंड से:कोहली 28 हजार रन के करीब, क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और टॉस 1:00 बजे होगा। भारत में दोनों टीमों के बीच 7 वनडे सीरीज खेली गईं, सभी होम टीम ने ही जीतीं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
U-19 वर्ल्डकप 2026 वॉर्म-अप मैच: वैभव ने सिर्फ 50 गेंदों पर 96 रन की पारी खेली; भारत ने स्कॉटलैंड को डकवर्थ-लुईस से 121 रन से हराया