TVS Motor Q1 Results: टीवीएस मोटर ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजों का गुरुवार को ऐलान किया. कंपनी के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत की उछाल आई और यह बढ़कर 770 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 577 करोड़ रुपये था. चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 20 प्रतिशत बढ़कर 10,081 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 8,376 करोड़ रुपये था.
तिमाही नतीजों के बाद शेयर में तेजी
कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों के बावजूद, ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के कारण टीवीएस के शेयर में शुरूआत में दबाव देखा गया. बीएसई पर इंट्रा डे में टीवीएस के शेयर 1.24 प्रतिशत लुढ़क गए, लेकिन बाद में रिकवरी करते हुए 2,845 रुपये पर बंद हुए. एक्सपोर्ट समेत ओवरऑल सेल्स में भी 17 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
रिकॉर्ड बिक्री का दावा
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में टीवीएस मोटर कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 12,250 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 10,355 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि अप्रैल-जून की अवधि में उसने अपनी अब तक की सबसे ऊंची तिमाही बिक्री दर्ज की है. इस दौरान कंपनी की दोपहिया और तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 12.77 लाख यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 10.87 लाख यूनिट था.
कंपनी का रहा रिकॉर्ड सेल्स
पहली तिमाही में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 6.21 लाख इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5.14 लाख इकाई थी. जून तिमाही में कंपनी की स्कूटर बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 4.99 लाख इकाई हो गई, जबकि 2024-25 की पहली तिमाही में यह 4.18 लाख इकाई थी. चालू वित्त वर्ष कि पहली तिमाही मेंतिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले वर्ष की इसी अवधि के 31,000 इकाई से 46 प्रतिशत बढ़कर 45,000 इकाई हो गई है. जून 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री सालाना आधार पर 35 प्रतिशत बढ़कर 70,000 इकाई हो गई.
Source: https://www.abplive.com/business/tvs-motor-q1-net-profit-rises-thirty-five-percent-while-revenue-rises-to-eighteen-percent-2988356