in

TV TRP Report 24th Week: ‘अनुपमा’-‘ये रिश्ता…’ को पीछे छोड़ ये शो बना नं. 1, टॉप 5 में पहुंचा कोर्ट रूम ड्रामा Latest Entertainment News

TV TRP Report 24th Week: ‘अनुपमा’-‘ये रिश्ता…’ को पीछे छोड़ ये शो बना नं. 1, टॉप 5 में पहुंचा कोर्ट रूम ड्रामा Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

TV TRP Report Week 24: 2025 के 24वें हफ्ते की TRP रिपोर्ट आ गई है. इसमें बड़े और चौंकाने वाले उलटफेर देखने को मिले हैं. ‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पीछे छोड़ कर पहले नंबर एक कॉमेडी शो ने जगह बनाई है….और पढ़ें

24वें हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ पिछड़ गया.

हाइलाइट्स

  • ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने TRP में पहला स्थान हासिल किया.
  • ‘अनुपमा’ दूसरे स्थान पर, 2.1 मिलियन रेटिंग मिली.
  • ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ टॉप 5 में, 1.4 मिलियन रेटिंग मिली.

मुंबई. TV TRP Report 24th Week : इस साल के 24वें हफ्ते की टीवी की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट से पता चलता है कि किसी शो और को ऑडियंस ने सबसे ज्यादा पसंद किया और देखा. टीवी टीआरपी की इसलिस्ट में अक्सर ‘उड़ने की आशा’, ‘अनुपमा’ या ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे फैमिली ड्रामा शो का कब्जा रहता है. ‘अनुपमा’ जबसे ऑन एयर हुआ है, तबसे ज्यादातर टाइम पहले नंबर पर ही रहा है. शायद ही को शो अनुपमा को पछाड़ पाता हो. लेकिन इस बार एक शो ने अनुपमा को धकेल दूसरे नंबर पर कर दिया है.

24वें हफ्ते की टीवी टीआरपी रिपोर्ट से पता चलता है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो है. यह शो पिछले 15 साल से आ रहे है और पूरी तरह फैमिली कॉमेडी शो है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने ‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे ड्रामा शो को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. दिलीप जोशी स्टारर इस शो को इस हफ्ते 2.2 मिलियन रेटिंग मिली है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने इस हफ्ते तीसरा स्थान हासिल किया और 2.0 मिलियन रेटिंग हासिल की. शो ऑडियंस का मनोरंजन करने में सफल रहा है, और अच्छी रेटिंग इसका प्रमाण है.

उड़ने की आशा

कुछ हफ्तों तक TRP चार्ट में राज करने के बाद, ‘उड़ने की आशा’ चौथे स्थान पर खिसक गई है. कंवर ढिल्लों और नेहा हर्सोरा स्टारर इस शो को ऑडियंस का प्यार मिला है. शो को 1.9 रेटिंग मिली है.

एडवोकेट अंजलि अवस्थी

श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ पांचवें स्थान पर है. यह कोर्टरूम ड्रामा अपने अनोखे और ठोस कंटेंट की वजह से टॉप 5 में जगह बना रहा है. शो भी एक लीप लेने के लिए तैयार है. इस हफ्ते, शो को 1.4 रेटिंग मिली है.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

TV TRP Report 24th Week: ‘अनुपमा’-‘ये रिश्ता…’ को पीछे छोड़ ये शो बना नं. 1

[ad_2]
TV TRP Report 24th Week: ‘अनुपमा’-‘ये रिश्ता…’ को पीछे छोड़ ये शो बना नं. 1, टॉप 5 में पहुंचा कोर्ट रूम ड्रामा

पंजाब के पूर्व मंत्री मजीठिया की मुश्किलें बढ़ीं:  पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चटोपाध्याय जांच में हुए शामिल, आज दर्ज करवाएंगे ब्यान – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब के पूर्व मंत्री मजीठिया की मुश्किलें बढ़ीं: पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चटोपाध्याय जांच में हुए शामिल, आज दर्ज करवाएंगे ब्यान – Punjab News Chandigarh News Updates

Devon Conway is out of New Zealand squad for T20 tri-series against Zimbabwe, South Africa Today Sports News

Devon Conway is out of New Zealand squad for T20 tri-series against Zimbabwe, South Africa Today Sports News