in

TV की वो टॉप जोड़ियां, जिन्हें असल जिंदगी में लोग समझने लगे थे मियां-बीवी, 1 ने तो 6 साल किया था डेट Latest Entertainment News

TV की वो टॉप जोड़ियां, जिन्हें असल जिंदगी में लोग समझने लगे थे मियां-बीवी, 1 ने तो 6 साल किया था डेट Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

टीवी की मोस्ट आइकॉनिक जोड़ियों की बात हो तो इसमें अंकिता लोखंडे-सुशांत सिंह जैसी कई हिट जोड़ियां हैं. एक जोड़ी तो ऐसी भी है जिसने 6 साल तक डेट किया था. चलिए बताते हैं.

टीवी जगत में कई सुपरहिट सीरियल रहे. जिनके एक एक किरदार लोग के जहन में बस गए. ऊपर से बात इनके लीड रोल की हो तो वो तो घर घर में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए. इन टीवी जोड़ियों के चलते इन शो को भी काफी प्यार किया. इतना ही नहीं, ये जोड़ियां इतनी पॉपुलर हो गई थीं कि आम लोग तो इन्हें हकीकत में भी मियां-बीवी समझने लगे थे. इतना ही नहीं, दो कपल तो असल जिंदगी में डेट भी कर चुके हैं. चलिए टीवी की टॉप जोड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें लोग भूला नहीं पाए.

Manav and Archana: Pavitra Rishta’s Manav (Sushant Singh Rajput) and Archana (Ankita Lokhande) made the audience believe in soulmates. This onscreen couple still rules hearts. They taught how love overcomes all of it. (Image: Instagram)

मानव और अर्चना: पवित्र रिश्ता के मानव (सुशांत सिंह राजपूत) और अर्चना (अंकिता लोखंडे) ने शो को टॉप पर पहुंचा दिया था. दोनों ने ही बहुत नेचुरल एक्टिंग की थी. सच तो ये भी है कि अर्चना और सुशांत ने असल जिंदगी में 6 साल एक दूसरे को डेट भी किया था. (फोटो: इंस्टाग्राम)

Priya and Ram: Bade Acche Lagte Hai’s Priya (Sakshi Tanwar) and Ram (Ram Kapoor) on-screen chemistry was infectious and they also shared a thick friendship, which made them the viewers favourite. (Image: IMDb)

प्रिया और राम: बड़े अच्छे लगते हैं की प्रिया (साक्षी तंवर) और राम (राम कपूर) की जोड़ी को भी भला कैसे भूला सकते हैं. दोनों की खट्टी मीठी सी जोड़ी आज भी याद आती है. ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इनकी इतनी कमाल थी कि कुछ लोग तो कंफ्यूज हो गए थे. (फोटो: आईएमडीबी)

Raman and Ishita: Raman (Karan Patel) and Ishita (Divyanka Tripathi) from Yeh Hai Mohabbatein caught audience’s attention for their compassion for each other in unexpected situations. (Image: Instagram)

रमन और इशिता: ये है मोहब्बतें के रमन (करण पटेल) और इशिता (दिव्यांका त्रिपाठी) की लवस्टोरी तो इतनी शानदार थी कि एकता कपूर का ये सीरियल छा गया था. इशिता और करण के शो को खूब प्यार मिला था और टीवी टीआरपी में भी आगे रहा था. (फोटो: इंस्टाग्राम)

#
Dev and Sonakshi: The protagonists of Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi, Dev (Shaheer Sheikh) and Sonakshi (Erica Fernandes), portrayed a love story that many viewers wished to manifest in their own lives. Their relationship, marked by genuine affection, heartfelt conversations, and soul-stirring romantic moments, captivated audiences and left them mesmerized. (Image: Instagram)

देव और सोनाक्षी: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के नायक देव (शहीर शेख) और सोनाक्षी (एरिका फर्नांडिस) ने एक ऐसी प्रेम कहानी पेश की जिसे कई दर्शक ने खुद से भी जोड़कर देखा. उनके रिश्ते में सच्चा प्यार, दिल को छू लेने वाली बातें और दिल को छू लेने वाले रोमांटिक पलों ने ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. (फोटो: इंस्टाग्राम)

Akshara and Naitik: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’s Akshara (Hina Khan) and Naitik (Karan Mehra) also won audience hearts. The show portrayed their journey of falling in love while navigating family challenges. (Image: Instagram)

अक्षरा और नैतिक: ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा (हिना खान) और नैतिक (करण मेहरा) ने कई सालों तक टीवी पर राज किया. इस जोड़ी को लेकर लोगों को लगता था कि ये सच में कपल हैं लेकिन ऐसा नहीं था. (फोटो: इंस्टाग्राम)

Tejo and Fateh: Udariyaan’s Tejo (Priyanka Chahar Choudhary) and Fateh (Ankit Gupta) portrayed a romantic and endearing couple who managed to win hearts of the viewers. (Image: IMDb)

तेजो और फतेह: उडारियां की तेजो (प्रियंका चाहर चौधरी) और फतेह (अंकित गुप्ता) ने एक रोमांटिक और प्यारी जोड़ी थी. ये सीरियल भी खूब चला था. फिर प्रियंका और अंकित बिग बॉस में भी साथ में ही नजर आए थे. (फोटो: आईएमडीबी)

homeentertainment

TV की वो टॉप जोड़ियां, जिन्हें असल जिंदगी में लोग समझने लगे थे मियां-बीवी

[ad_2]
TV की वो टॉप जोड़ियां, जिन्हें असल जिंदगी में लोग समझने लगे थे मियां-बीवी, 1 ने तो 6 साल किया था डेट

Wisconsin Supreme Court strikes down 176-year-old abortion ban Today World News

Wisconsin Supreme Court strikes down 176-year-old abortion ban Today World News

माइक्रोसॉफ्ट 9,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी:  इस साल की दूसरी बड़ी छंटनी; मई में 6,000 कर्मचारियों को निकाल चुकी Business News & Hub

माइक्रोसॉफ्ट 9,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी: इस साल की दूसरी बड़ी छंटनी; मई में 6,000 कर्मचारियों को निकाल चुकी Business News & Hub