TV का हाईएस्ट पेड एक्टर, जिसकी कमाई के आगे बड़े-बड़े बॉलीवुड हीरो भी भरते हैं पानी, कभी बीवी भी थी सुपरस्टार Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करने के बाद राम कपूर ने फिल्मों में भी किस्मत आजमाई. सिल्वर स्क्रीन पर भले ही उन्हें छोटे पर्दे जैसी पहचान नहीं मिली, लेकिन समय-समय पर वो फिल्मों में नजर आते रहे हैं.

आज 1 सितंबर को टीवी के मशहूर एक्टर राम कपूर अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. अक्सर अपने वजन को लेकर खबरों में रहे राम कपूर ने लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन से सबके होश उड़ा दिए थे. एक्टर ने बिना किसी सर्जरी के कई किलो वजन घटा लिया था. फोटो साभार इंस्टाग्राम iamramkapoor)

‘बडे़ अच्छे लगते हैं’, ‘कसम से’, ‘घर एक मंदिर’ जैसे शोज से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले राम कपूर शान-ओ-शौकत भरी जिंदगी जीते हैं. वो सोशल मीडिया और अपने इंटरव्यूज में अपनी आलीशान जिंदगी की झलकियां साझा करने से भी हिचकिचाते नहीं हैं.

‘बडे़ अच्छे लगते हैं’, ‘कसम से’, ‘घर एक मंदिर’ जैसे शोज से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले राम कपूर शान-ओ-शौकत भरी जिंदगी जीते हैं. वो सोशल मीडिया और अपने इंटरव्यूज में अपनी आलीशान जिंदगी की झलकियां साझा करने से भी हिचकिचाते नहीं हैं. फोटो साभार इंस्टाग्राम iamramkapoor)

राम कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि टीवी में काम कर उन्होंने कई पीढ़ी के लिए पैसे कमा लिए हैं. 52 वर्षीय स्टार एक वक्त पर छोटे पर्दे के हाईएस्ट पेड एक्टर थे.

राम कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि टीवी में काम कर उन्होंने कई पीढ़ी के लिए पैसे कमा लिए हैं. 52 वर्षीय स्टार एक वक्त पर छोटे पर्दे के हाईएस्ट पेड एक्टर थे. फोटो साभार इंस्टाग्राम iamramkapoor)

‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने टीवी से अपनी कमाई के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि टेलीविजन अभिनेता फिल्म अभिनेताओं जितना नहीं कमा सकते, लेकिन अगर आपका शो 7-8 साल तक चलता है और आप टेलीविजन के टॉप पर हैं, तो आपकी महीने भर की सैलरी आपकी 8 साल की सैलरी के बराबर होती है.

‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने टीवी से अपनी कमाई के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि टेलीविजन अभिनेता फिल्म अभिनेताओं जितना नहीं कमा सकते, लेकिन अगर आपका शो 7-8 साल तक चलता है और आप टेलीविजन के टॉप पर हैं, तो आपकी महीने भर की सैलरी आपकी 8 साल की सैलरी के बराबर होती है. फोटो साभार इंस्टाग्राम iamramkapoor)

राम कपूर के पास कई आलीशान बंग्ले और लग्जरी गाड़ियां हैं. उनके कार कलेक्शन में फेरारी, पोर्श और लैम्बॉर्गिनी के टॉप मॉडल्स शामिल हैं.

राम कपूर ने गौतमी कपूर से साल 2003 में शादी की. एक्टर की पत्नी टीवी जगत का जाना-पहचाना नाम रह चुकी हैं. उन्होंने सीरियल ‘घर एक मंदिर’ में राम कपूर के साथ लीड रोल अदा किया था. इसके अलावा वो ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ और ‘परवरिश’ जैसे शोज में नजर आई थीं. फोटो साभार इंस्टाग्राम iamramkapoor)

राम कपूर ने गौतमी कपूर से साल 2003 में शादी की. एक्टर की पत्नी टीवी जगत का जाना-पहचाना नाम रह चुकी हैं. उन्होंने सीरियल ‘घर एक मंदिर’ में राम कपूर के साथ लीड रोल अदा किया था. इसके अलावा वो ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ और ‘परवरिश’ जैसे शोज में नजर आई थीं.

राम कपूर के पास कई आलीशान बंग्ले और लग्जरी गाड़ियां हैं. उनके कार कलेक्शन में फेरारी, पोर्श और लैम्बॉर्गिनी के टॉप मॉडल्स शामिल हैं. फोटो साभार इंस्टाग्राम iamramkapoor)

वो अपने परिवार के साथ साउथ मुंबई में एक शानदार आशियाने में रहते हैं और गोवा और खंडाला में भी उनकी कई प्रॉपर्टी हैं. राम कपूर कई लग्जरी संपत्तियों के मालिक हैं.  उन्होंने हाल ही में अलीबाग में 20 करोड़ रुपए की कीमत वाला 4-बेडरूम का भव्य विला खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राम कपूर की नेटवर्थ 135 करोड़ रुपए है.

वो अपने परिवार के साथ साउथ मुंबई में एक शानदार आशियाने में रहते हैं और गोवा और खंडाला में भी उनकी कई प्रॉपर्टी हैं. राम कपूर कई लग्जरी संपत्तियों के मालिक हैं. उन्होंने हाल ही में अलीबाग में 20 करोड़ रुपए की कीमत वाला 4-बेडरूम का भव्य विला खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राम कपूर की नेटवर्थ 135 करोड़ रुपए है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम iamramkapoor)

राम कपूर ने पॉपुलर टीवी सीरियल्स के साथ ही 'एजेंट विनोद', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', और 'हमशकल्स' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें उनके किरदार ने खूब वाहवाही बटोरी. हाल ही में वह ओटीटी सीरीज 'मिस्त्री' में नजर आए थे, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई.

राम कपूर ने पॉपुलर टीवी सीरियल्स के साथ ही ‘एजेंट विनोद’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, और ‘हमशकल्स’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें उनके किरदार ने खूब वाहवाही बटोरी. हाल ही में वह ओटीटी सीरीज ‘मिस्त्री’ में नजर आए थे, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई. (फोटो साभार इंस्टाग्राम iamramkapoor)

homeentertainment

TV का हाईएस्ट पेड एक्टर, जिसकी कमाई के आगे बॉलीवुड हीरो भी हैं फेल

[ad_2]
TV का हाईएस्ट पेड एक्टर, जिसकी कमाई के आगे बड़े-बड़े बॉलीवुड हीरो भी भरते हैं पानी, कभी बीवी भी थी सुपरस्टार

Leave a Comment