[ad_1]
ट्रूक ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया नए ईयरबड्स।
अगर आप एक नया ईयरबड्स लेने कि प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपके लिए गुड न्यूज है। मार्केट में आज के समय में कई ईयरबड्स के हजारों ऑप्शन मौजूद हैं। एक प्रीमियम ईयरबड्स चुनने में इतनी मुश्किल नहीं होती लेकिन, अगर लो बजट में एक दमदार ईयरबड्स तलाशना बड़ा मुश्किल टास्क हो जाता है। हालांकि अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। Truke ने अपने फैंस को एक शानदार ऑप्शन दे दिया है।

Truke ने हाल ही में भारतीय बाजार में Truke Buds ECHO लॉन्च किया है। कम कीमत में इसमें आपको कई शानदार चीजें मिलती हैं। हमने कई दिनों तक इसे इस्तेमाल किया है। आप Truke Buds ECHO को एंटरटेनमेंट पर्पज के साथ साथ गेमिंग जैसे काम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको इसके पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में आपको डिटेल जानकारी देते हैं।
डिजाइन और लुक
आपको बता दें कि ट्रूक एक जर्मन मूल की कंपनी है जिसने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में Truke Buds ECHO को शामिल किया है। इस लेटेस्ट ईयरबड्स में पर्ल एसेंस फिनिश और ट्रांसपेरेंट केस डिजाइन देखने को मिलती है। Buds Echo एक स्लीक और कंटेम्पररी डिजाइन के साथ आता है जो काफी हद तक दूसरे ईयरबड्स के डिजाइन जैसा दिखता है। में Truke Buds ECHO ईयरबड्स का डिजाइन कुछ ज्यादा इंप्रेसिव नहीं लगा।
ट्रूक के इन ईयरबड्स में आपको शानदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है।
Truke Buds ECHO के फीचर्स
Truke Buds ECHO का डिजाइन भले ही कुछ खास न हो लेकिन इसमें कंपनी ने भर-भर के फीचर्स दिए हैं। यह ट्रूक का भारत में पहला ऐसा ईयरबड्स है जिसमें आपको 24-बिट लॉसलेस स्पैशियल ऑडियो फीचर दिया गया है। इससे आपको म्यूजिक सुनने के दौरान इमर्सिव वॉइस क्वालिटी मिलती है। कॉलिंग के दौरान क्लीयर वॉइस क्वालिटी और बैकग्राउंड नॉइस रिडेक्शन के लिए PureVoice ENC के साथ क्वाड माइक का सपोर्ट दिया गया है।
लो बजट में बेहतरी वॉइस क्वालिटी दी गई है।
एक्टिव नॉइस कैंसलेशन फीचर होने की वजह से कॉलिंग के दौरान आसपास की आवाजें आपको डिस्टर्ब नहीं करेंगी। इसके साथ ही इसमें आपको मल्टी डिवाइस कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है। आप एक टाइम पर दो डिवाइस पर कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें कंपनी ने 40ms अल्ट्रा लो लेटेंसी है का फीचर दिया गया है। गेमिंग के लिए यह एक परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है।
Truke Buds ECHO चार्जिंग और बैटरी लाइफ
Truke Buds ECHO को आप करीब आधे घंटे की चार्जिंग में फुल चार्ज कर पाएंगे। इसके अलावा यह एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 70 घंटे तक का बैटरी बैकअप आसानी से देते हैं। हालांकि अगर आप लगातार गेमिंग जैसे टास्क इसमें करते हैं तो आपको बैटरी लाइफ थोड़ा कम देखने को मिल सकती है। बैटरी लाइफ के लिहाज से यह एक बेस्ट ऑप्शन बन जाते हैं। अगर आप लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हैं तो यह आपको निराश नहीं करेंगे।
ये ईयरबड्स म्यूजिक सुनने से लेकर गेमिंग तक में आपको शानदार एक्सपीरियंस देने वाले हैं।
Truke Buds ECHO की कीमत
Truke Buds ECHO आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Truke.in के साथ साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकेंगे। इनकी कीमत 1399 रुपये है लेकिन आप डिस्काउंट ऑफर में इन्हें सस्ते दाम में खरीद पाएंगे। कंपनी ने इन्हें तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें ग्रीन, ब्लैक और ऑरेंज का ऑप्शन मौजूद है। हालांकि अगर इसकी कीमत 1000 रुपये से नीचे होती यह मार्केट में एक टफ कॉम्पटीशन क्रिएट कर पाता।
यह भी पढ़ें- Samsung लेकर आया गजब का लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाता है ‘ब्रीफकेस’
[ad_2]
Truke Buds Echo Review: कम दाम में मिलेंगे शानदार फीचर्स, जान लें पूरी सच्चाई – India TV Hindi