[ad_1]
Last Updated:
टीवी के कई पॉपुलर शो में एक अनुपमा भी है, जो अक्सर अपने ट्वविस्ट की वजह से नंबर 1 पर रहता है. फैंस को हर हफ्ते टीआरपी रिपोर्ट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन इस बार की रिपोर्ट काफी चौंकाने वाली है. …और पढ़ें
ये शो जीत रहा दिल
हाइलाइट्स
- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नंबर 1 पर पहुंचा.
- ‘अनुपमा’ इस हफ्ते दूसरे नंबर पर खिसका.
- टीआरपी रिपोर्ट में ‘तारक मेहता’ को 2.6 मिलियन इंप्रेशन मिले.
इस बार नंबर 1 पर है दिलीप जोशी स्टारर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर टीआरपी चार्ट में नंबर 1 बन गया है. यह लगातार चौथा हफ्ता है जब शो ने टॉप पर अपनी जगह बनाए रखी है. हाल ही में आए भूतनी वाले एपिसोड को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस हफ्ते शो को 2.6 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

अनुपमा में राही ने प्रेम सो तोड़ा रिश्ता…(फोटो साभार—imdb)
क्या है अनुपमा के खिसकने की वजह
बता दें कि इसके अलावा CID 2 भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है और चैनल पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाला शो बन गया है.
[ad_2]
TRP Report Week 27: ‘अनुपमा’ के नाक के नीचे से नंबर 1 की जगह ले गया शो, रोती-धोती रह गई ‘दीदी’, ये हैं टॉप 10 शोज