in

TRP Report Week 27: ‘अनुपमा’ के नाक के नीचे से नंबर 1 की जगह ले गया शो, रोती-धोती रह गई ‘दीदी’, ये हैं टॉप 10 शोज Latest Entertainment News

TRP Report Week 27: ‘अनुपमा’ के नाक के नीचे से नंबर 1 की जगह ले गया शो, रोती-धोती रह गई ‘दीदी’, ये हैं टॉप 10 शोज Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

टीवी के कई पॉपुलर शो में एक अनुपमा भी है, जो अक्सर अपने ट्वविस्ट की वजह से नंबर 1 पर रहता है. फैंस को हर हफ्ते टीआरपी रिपोर्ट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन इस बार की रिपोर्ट काफी चौंकाने वाली है. …और पढ़ें

ये शो जीत रहा दिल

हाइलाइट्स

  • ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नंबर 1 पर पहुंचा.
  • ‘अनुपमा’ इस हफ्ते दूसरे नंबर पर खिसका.
  • टीआरपी रिपोर्ट में ‘तारक मेहता’ को 2.6 मिलियन इंप्रेशन मिले.
नई दिल्ली. टीआरपी के मामले में हमेशा नंबर 1 पर रहने वाला शो’अनुपमा’ के फैंस के लिए इस बार हैरान करने वाली खबर है. ‘अनुपमा’ के नाक के नीचे से इस बार ये शो नंबर 1 पर आ गया है. इस हिसाब से सबसे बड़ा झटका इस हफ्ते रूपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ को लगा है. जहां पिछले कई हफ्तों से शो टॉप पर बना हुआ था, वहीं इस बार वो दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. आइए जानते हैं कौन सा शो बना नंबर 1 और किसने मारी टॉप 10 में एंट्री.

इस बार नंबर 1 पर है दिलीप जोशी स्टारर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर टीआरपी चार्ट में नंबर 1 बन गया है. यह लगातार चौथा हफ्ता है जब शो ने टॉप पर अपनी जगह बनाए रखी है. हाल ही में आए भूतनी वाले एपिसोड को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस हफ्ते शो को 2.6 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

Anupamaa Update
अनुपमा में राही ने प्रेम सो तोड़ा रिश्ता…(फोटो साभार—imdb)

क्या है अनुपमा के खिसकने की वजह

नंबर 1 पर रहने वाला रूपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ इस हफ्ते दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. रूपाली अपने खास अंदाज से शो में लोगों का दिल जी रही हैं. शो का मुंबई ट्रैक दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है.शायद ये भी एक वजह हो सकती है.

बता दें कि इसके अलावा CID 2 भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है और चैनल पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाला शो बन गया है.

homeentertainment

TRP Report Week 27: ‘अनुपमा’ के नाक के नीचे से नंबर 1 की जगह ले गया शो

[ad_2]
TRP Report Week 27: ‘अनुपमा’ के नाक के नीचे से नंबर 1 की जगह ले गया शो, रोती-धोती रह गई ‘दीदी’, ये हैं टॉप 10 शोज

Jio financial services और BlackRock 4 नए index funds launch करने का Plan Paisa Live Business News & Hub

Jio financial services और BlackRock 4 नए index funds launch करने का Plan Paisa Live Business News & Hub

Britain to lower voting age to 16 in bid to increase democratic participation Today World News

Britain to lower voting age to 16 in bid to increase democratic participation Today World News