in

TRAI Rule: 20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL यूजर्स की हुई मौज – India TV Hindi Today Tech News

TRAI Rule: 20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL यूजर्स की हुई मौज – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
ट्राई के नियम ने करोड़ो मोबाइल यूजर्स को रिचार्ज के झंझट से दी राहत।

आज के समय में ज्यादातर मोबाइल यूजर्स दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। जुलाई 2025 से रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद से दो-दो नंबर को रिचार्ज कराना कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है। भले ही हम एक सिम कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करते हो लेकिन कई बार इस डर से भी नंबर को रिचार्ज कराना पड़ता है कि कहीं नंबर डिएक्टिवेट न हो जाए। अगर आपको भी इसी तरह का डर रहता है तो बता दें कि आप नंबर को बिना रिचार्ज किए हुए भी कई महीने तक सिम को एक्टिव रख सकते हैं।

लगातार रिचार्ज कराने से मिली राहत 

अक्सर लोग  सेकंडरी सिम को सिर्फ अपनी खास  तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए रखते हैं। इसलिए नंबर को डिस्कनेक्ट होने या फिर बंद होने से रोकने के लिए इस पर भी रिचार्ज कराते रहते हैं। लेकिन जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए हैं तब से सेकंडरी सिम में पैसे खर्च करना थोड़ा सा मुश्किल हो गया है। हालांकि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियमों ने जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत दी है। वहीं ट्राई के नियम ने मोबाइल यूजर्स को लगातार महंगे रिचार्ज कराने के झंझट से भी छुटकारा दिला दिया है। 

TRAI के नियम ने दी बड़ी राहत

दरअसल कई लोग रिचार्ज प्लान खत्म होते ही अपना नंबर इसी डर से रिचार्ज करा लेते हैं कि कहीं उनका नंबर डिस्कनेक्ट न हो जाए और वह नंबर किसी और को ट्रांसफर न कर दिया जाए। अगर  आप भी तुरंत रिचार्ज की टेंशन से बचना चाहते हैं तो बता दें कि TRAI मोबाइल यूजर्स कंज्यूमर हैंडबुक (TRAI consumer handbook) के मुताबिक रिचार्ज खत्म होने के बाद आपका सिम 90 दिन तक एक्टिव रहता है। 


यानी रिचार्ज खत्म होने के लगभग 3 महीने तक आपका नंबर एक्टिव रहता है।  

20 रुपये खर्च करके 120 दिन एक्टिव रहेगा सिम

TRAI के नियम के मुताबिक अगर आपका नंबर 90 तक निष्क्रिय रहता है और उसमें 20 रुपये का प्रीपेड बैंलेस है तो कंपनी आपके उन 20 रुपये को कट करके 30 दिनों की वैलडिटी बढ़ा देगी। मतलब आपका नंबर आप कुल 120 दिन तक एक्टिव रह सकता है। इस तरह अगर कोई सेकंडरी सिम रखते हैं तो उसमें 20 रुपये का बैंलेंस रखने के बाद रिचार्ज खत्म होने पर 120 दिन तक सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं।

15  दिनों की मिलती है मोहलत

TRAI के मुताबिक इन 120 दिनों के बाद सिम कार्ड यूजर्स को 15 दिनों की मोहलत दी जाती है अपने नंबर को दोबारा एक्टिवेट करने का। हालांकि अगर कोई यूजर इन 15 दिनों में भी अपने नंबर को एक्टिवेट नहीं करता तो फिर उसका नंबर पूरी तरह से डीएक्टिवेट हो जाएगा और फिर उस नंबर को किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Jumped Deposit Scam है स्कैमर्स का नया हथियार, पैसे ट्रांसफर करने वाले इस नए फ्रॉड से रहें सावधान



[ad_2]
TRAI Rule: 20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL यूजर्स की हुई मौज – India TV Hindi

Hisar News: तेंदुआ होने की आशंका पर सर्च अभियान चलाया, झूठी शिकायत पर होगी कार्रवाई  Latest Haryana News

Hisar News: तेंदुआ होने की आशंका पर सर्च अभियान चलाया, झूठी शिकायत पर होगी कार्रवाई Latest Haryana News

VIDEO : फतेहाबाद में फैक्टरी में डीजल टैंक में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत तो दूसरा गंभीर घायल  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में फैक्टरी में डीजल टैंक में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत तो दूसरा गंभीर घायल Haryana Circle News