[ad_1]
TRAI Voice Only Plan New Rule: टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई (TRAI) ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को मंहगे रिचार्ज प्लान्स से बड़ी राहत दिला दी है। दरअसल ट्राई के निर्देशों का पालन करते हुए जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने आखिरकार वॉइस ओनली प्लान्स (Voice only Plans) लॉन्च कर दिए हैं। पिछले कई दिनों से इन प्लान्स को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही थीं।
जियो, एयरटेल और वीआई के वॉइस ओनली प्लान्स ने देशभर के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को महंगे रिचार्ज प्लान्स से राहत दे दी है। दरअसल अभी तक टेलिकॉम कंपनियों के सिर्फ ऐसे प्लान्स थे जिसमें फ्री कॉलिंग के साथ साथ डेटा भी ऑफर किया जाता था। ऐसे में उन यूजर्स को भी डेटा के लिए चार्ज देना पड़ता है जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि अब कंपनियों के पास वॉइस ओनली प्लान्स हैं तो अब ग्राहकों को जरूरत न होने पर डेटा के लिए एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने पड़ेंगे।
आपको बता दें कि ट्राई ने कुछ समय पहले सभी टेलिकॉम सर्विस प्रवाइडर्स से कहा था कि वे अपने पोर्टफोलियों में ऐसे सस्ते प्लान्स को भी शामिल करें जिसमें सिर्फ कॉलिंग की सुविधा मिलती हो। TRAI के इसी निर्देश का पालन करते हुए अब जियो, एयरटेल और वीआई तीनों ने ही किफायती प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। आइए आपको Jio, Airtel और Vi के वॉइस ओनली प्लान्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Jio Voice only Plans
जियो ने अपने ग्राहकों के लिए दो सस्ते वॉइस ओनली प्लान्स लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 458 रुपये और 1958 रुपये है। कंपनी ग्राहकों को 458 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है। इसमें सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1000 फ्री एसएमएस दिए जाते हैं।
जियो अपने 1958 रुपये के वॉइस ओनली प्लान्स में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। आप इस प्लान के साथ पूरे साल के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो जाते हैं। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 365 दिन के लिए सभी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग ऑफर की जाती है। इसके साथ ही आपको प्लान में 3600 फ्री एसएमएस दिए जाते हैं।
Airtel Voice only Plans
एयरटेल भी अपने ग्राहकों के लिए दो तरह के वॉइस ओनली प्लान्स लेकर आ गया है। कंपनी के पोर्टफोलियो में अब 509 रुपये और 1999 रुपये वाले दो वॉइस ओनली प्लान्स मौजूद हैं। एयरटेल 509 रुपये में ग्राहकों को 84 दिन के लिए सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही प्लान में आपको 900 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
एयरटेल अपने 1959 रुपये के वॉइस ओनली प्लान में पूरे एक साल की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। मतलब इस प्लान को लेने के बाद आप पूरे 365 दिन तक रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाएंगे। आपको इसमें भी सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ इसमें आपको कुल 3600 फ्री SMS भी मलिते हैं।
Vi Voice only Plan
जियो, एयरटेल के साथ वोडाफोन आइडिया ने भी अपने ग्राहकों के लिए धांसू वॉइस ओनली प्लान्स लॉन्च किया है। हालांकि जहां जियो और एयटेल ने दो-दो प्लान्स लॉन्च किए हैं वहीं वीआई ने सिर्फ एक सिंगल वॉइस ओनली प्लान लॉन्च किया है। वीआई के वॉइस ओनली प्लान्स की कीमत 1460 रुपये है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को 270 दिन की वैलिडिटी देती है। आप 270 दिन तक सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपको प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें- Jio के 90 दिन वाले प्लान ने पलट दिया पूरा खेल, BSNL से वापस लौटने लगे यूजर्स
[ad_2]
TRAI New Rule: Jio, Airtel और Vi ने लॉन्च किए वॉइस ओनली प्लान, 365 दिन तक रहेंगे फ्री – India TV Hindi