in

TRAI के आदेश पर BSNL ने उतारे बिना डेटा वाले दो सस्ते प्लान, निजी कंपनियों की छुट्टी – India TV Hindi Today Tech News

TRAI के आदेश पर BSNL ने उतारे बिना डेटा वाले दो सस्ते प्लान, निजी कंपनियों की छुट्टी – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
बीएसएनएल

BSNL ने TRAI के आदेश पर बिना डेटा वाले दो और सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं। बीएसएनएल के ये प्लान 30 और 65 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। पिछले दिनों दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के निर्देश पर टेलीकॉम कंपनियों ने अपने 2G और फीचर फोन यूजर्स के लिए बिना डेटा वाले सस्ते प्लान उतारे हैं। टेलीकॉम कंपनियों के ये प्लान 365 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास बिना डेटा वाले दो प्लान पहले से ही मौजूद हैं, जिनमें यूजर्स को 17 दिन और 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

लॉन्च किए दो सस्ते प्लान

BSNL ने बिना डेटा वाले नए प्लान क्रमशः 147 रुपये और 319 रुपये में उतारे हैं। 147 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। वहीं, 319 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 65 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। भारत संचार निगम लिमिटेड के ये दोनों प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा के साथ आते हैं। BSNL बिहार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इन दोनों नए प्लान की जानकारी दी है।

TRAI का आदेश

ट्राई ने पिछले महीने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया था कि वे 2G फीचर फोन और डेटा यूज नहीं करने वाले यूजर्स के लिए सस्ते प्लान लेकर आए। दूरसंचार नियामक के निर्देश पर टेलीकॉम कंपनियों ने यूजर्स के लिए बिना डेटा वाले प्लान पेश किए हैं। BSNL के इन दोनों प्लान का फायदा फीचर फोन रखने वाले यूजर्स को होगा। साथ ही, जो यूजर BSNL का नंबर सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं उन्हें भी इन सस्ते रिचार्ज का फायदा मिलेगा।

BSNL के 99 रुपये वाले वॉइस ओनली प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। यह प्लान 17 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा सरकारी टेलीकॉम कंपनी 439 रुपये में बिना डेटा वाला प्लान ऑफर कर रही है। इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इसमें यूजर्स को 300 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें – Samsung का सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G फोन हुआ 8000 रुपये सस्ता, Flipkart ने करा दी मौज



[ad_2]
TRAI के आदेश पर BSNL ने उतारे बिना डेटा वाले दो सस्ते प्लान, निजी कंपनियों की छुट्टी – India TV Hindi

Stryker infantry vehicle deal with U.S. progresses; Javelin missile to be demonstrated again Today World News

Stryker infantry vehicle deal with U.S. progresses; Javelin missile to be demonstrated again Today World News

Trump to sign executive order barring transgender female athletes from competing Today World News

Trump to sign executive order barring transgender female athletes from competing Today World News