in

Toll Tax Hike: अब और होगी जेब ढीली…दिल्ली से चंडीगढ़ तक नेशनल हाईवे पर बढ़ गए टोल के रेट, कितना हुआ इजाफा? Haryana News & Updates

Toll Tax Hike: अब और होगी जेब ढीली…दिल्ली से चंडीगढ़ तक नेशनल हाईवे पर बढ़ गए टोल के रेट, कितना हुआ इजाफा? Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Toll Tax Rates Hike: दिल्ली-चंडीगढ़ सफर के टोल दरें 1 अप्रैल से बढ़ेंगी. NHAI ने वाहनों के हिसाब से 5 से 40 रुपए तक की बढ़ोतरी की है. इससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा. लोग सरकार से दाम ना बढ़ाने की अपील कर रहे…और पढ़ें

अगर आप दिल्ली या चंडीगढ़ अपने वाहन से जा रहे हैं, तो टोल के दाम बढ़े हुए मिलेंगे.

हाइलाइट्स

  • दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर टोल दरें बढ़ीं.
  • कार का एक साइड टोल 195 रुपये हुआ.
  • नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी.

करनाल. चंडीगढ़ से दिल्ली सफर करने वालों के लिए दिल्ली जाने का सफर अब और महंगा होने वाला है. अगर आप दिल्ली या चंडीगढ़ अपने वाहन से जा रहे हैं, तो टोल के दाम बढ़े हुए मिलेंगे. NHAI ने वाहन के हिसाब से 5 रुपए से लेकर 40 रुपए तक की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी इस बात पर निर्भर करेगी कि आप कौनसा वाहन लेकर जा रहे हैं.

पहले टोल प्लाजा की रेट लिस्ट में कार और जीप के लिए एक साइड का टोल 185 रुपए और आना-जाना 280 रुपए था. अब यह बढ़कर एक साइड का 195 रुपए और आना-जाना 290 रुपए हो गया है. LCV के लिए एक साइड का टोल 300 रुपए और आना-जाना 450 रुपए था, जो अब बढ़कर एक साइड का 310 रुपए और आना-जाना 465 रुपए हो गया है.

बस और ट्रक के लिए एक साइड का टोल 630 रुपए और आना-जाना 945 रुपए था, जो अब बढ़कर एक साइड का 650 रुपए और आना-जाना 980 रुपए हो गया है. 3XL वाहन के लिए एक साइड का टोल 685 रुपए और आना-जाना 1030 रुपए था, जो अब बढ़कर एक साइड का 710 रुपए और आना-जाना 1070 रुपए हो गया है. उधर, 4 से 6 XL वाहन के लिए एक साइड का टोल 990 रुपए और आना-जाना 1480 रुपए था, जो अब बढ़कर एक साइड का 1025 रुपए और आना-जाना 1535 रुपए हो गया है. 7 XL वाहन के लिए एक साइड का टोल 1205 रुपए और आना-जाना 1805 रुपए था, जो अब बढ़कर एक साइड का 1245 रुपए और आना-जाना 1870 रुपए हो गया है.

सरकार ने मचाई लूट

यह नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी, जिसे NHAI ने जारी किया है. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा और लोग सरकार से अपील कर रहे हैं कि दाम ना बढ़ें. एक महिला चालक रीमा ने बताया कि यह काफी महंगा है और यह कम होने के बजाए बढ़ रही है. मनेंद्र मलिक ने बताया कि सरकार ने लूट मचा रखी है. उन्होंने बताया कि वह जब पहली बार यहां से आते जाते थे तो 90 रुपये टोल था और अब यह 195 रुपये हो गए है. वहीं, अन्य शख्स ने कहा कि मीडिल क्लास पर असर पड़ेगा. लोकल लोगों को ज्यादा दिक्कत है.

homeharyana

Toll Tax: अब और होगी जेब ढीली…दिल्ली से चंडीगढ़ तक NH पर बढ़ गए टोल के रेट्स

[ad_2]

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो में छात्र की हत्या:  पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में स्टेज के पीछे चाकू मारा; हिमाचल का रहने वाला था – Chandigarh News Chandigarh News Updates

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो में छात्र की हत्या: पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में स्टेज के पीछे चाकू मारा; हिमाचल का रहने वाला था – Chandigarh News Chandigarh News Updates

हड्डियों में आएगी लोहे जैसी मजबूती, बस घर पर तैयार कर लें ये खास पाउडर Health Updates

हड्डियों में आएगी लोहे जैसी मजबूती, बस घर पर तैयार कर लें ये खास पाउडर Health Updates