in

Tobacco पर Tax बढ़ाकर सरकार करेगी कमाई | Paisa Live Business News & Hub

Tobacco पर Tax बढ़ाकर सरकार करेगी कमाई | Paisa Live Business News & Hub

Budget 2026 से पहले होने जा रहे Winter Session में सरकार कुल 9 बड़े Economic Bills पेश करने जा रही है। इनमें दो महत्वपूर्ण विधेयक—Health Security to National Security Cess Bill 2025 और The Central Excise (Amendment) Bill—विशेष रूप से चर्चा में हैं। Compensation Cess की अवधि समाप्त होने के चलते नया सेस लागू करने की तैयारी की गई है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा पर होने वाले खर्च के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाना है। यह नया सेस उत्पादन की मात्रा पर नहीं, बल्कि मशीनों की उत्पादन क्षमता के आधार पर तय होगा और गुटखा व तंबाकू उत्पाद बनाने वाली मशीनों पर लागू होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तंबाकू उत्पादों पर 40% GST के अलावा 70% सेस लगेगा, जबकि सिगरेट पर लंबाई के आधार पर हर हजार सिगरेट पर 2,700 रुपये से 11,000 रुपये तक का विशेष सेस लगाया जाएगा| एक और बड़ा Bill Insurance Sector से जुड़ा है—The Insurance Laws Amendment Bill, 2025—जिसमें बीमा क्षेत्र में FDI की सीमा 74% से बढ़ाकर 100% करने का प्रस्ताव शामिल है। अब तक बीमा क्षेत्र में लगभग 82,000 करोड़ रुपये का FDI आया है, और सरकार चाहती है कि इससे सेक्टर में Capital, Competition और Efficiency बढ़े।Share Market से जुड़े नियमों को सरल और एकीकृत करने के लिए सरकार Securities Market Code Bill, 2025 भी पेश करेगी। यह बिल Securities Market के लिए Unified और Simplified Law लाने का लक्ष्य रखता है ताकि बाज़ार में कारोबार करना और आसान हो सके। इसके अलावा Insolvency and Bankruptcy Code (Amendment) Bill 2025, Manipur GST (Second Amendment) Bill 2025, National Highways (Amendment) Bill 2025 और Corporate Laws (Amendment) Bill 2025 भी इस सत्र में पेश किए जाएंगे। यह Winter Session कई आर्थिक सुधारों और नए ढांचे के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


Source: https://www.abplive.com/videos/business/government-will-earn-money-by-increasing-tax-on-tobacco-paisa-live-3051863

टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, गेंदबाजी के लिए फिट हुए हार्दिक पांड्या; BCCI ने दिया क्लीयरेंस Today Sports News

टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, गेंदबाजी के लिए फिट हुए हार्दिक पांड्या; BCCI ने दिया क्लीयरेंस Today Sports News

कंपनियों को मोबाइल में देना होगा साइबर सिक्योरिटी एप:  सरकार ने 90 दिन की डेडलाइन दी, ‘संचार साथी’ एप से 7 लाख फोन रिकवर हुए Today Tech News

कंपनियों को मोबाइल में देना होगा साइबर सिक्योरिटी एप: सरकार ने 90 दिन की डेडलाइन दी, ‘संचार साथी’ एप से 7 लाख फोन रिकवर हुए Today Tech News