in

TMKOC: 16 सालों बाद शो छोड़ने की खबरों पर ‘अब्दुल’ ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कर दिया सच का खुलासा Latest Entertainment News

TMKOC: 16 सालों बाद शो छोड़ने की खबरों पर ‘अब्दुल’ ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कर दिया सच का खुलासा Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पॉपुलर टीवी शोज में से एक है. यह शो पिछले 1.5 दशक से ज्यादा समय से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. वैसे इतने सालों में कई कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं. इस बीच खबरें आईं कि अब्दुल का रोल निभाने वाले शरद संकला भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ चुके हैं. अब इस पर एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच का खुलासा किया है.

ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान शरद संकला ने शो छोड़ने की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘नहीं, ये खबर बिलकुल झूठ है. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं और अभी भी शो का हिस्सा हूं. शो की स्टोरीलाइन ऐसी है कि अभी मेरा किरदार नहीं है, लेकिन बहुत जल्द अब्दुल वापस आएगा. यह कहानी का हिस्सा है. यह बहुत प्यारा और लंबे समय तक चलने वाला शो है और मुझे अब्दुल के किरदार की वजह से जाना जाता है, यह एक बड़ी उपलब्धि है. मैं शो क्यों छोड़ूंगा? मैं शो छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं.’

‘जब तक शो चलेगा, तब तक मैं रहूंगा’
शरद संकला ने आगे कहा, ‘प्रोडक्शन हाउस नीला टेलीफिल्म्स मेरी फैमिली जैसी है और हमारे प्रोड्यूसर असित मोदी मेरे कॉलेज फ्रेंड हैं. शो छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता है. जब तक शो चलता रहेगा, तब तक मैं उसका हिस्सा बना रहूंगा. ‘ शरद संकला के ‘तारक मेहता’ को छोड़ने की खबरें शो के मौजूदा ट्रैक की वजह से सुर्खियों में आईं, जिसमें अब्दुल को गोकुलधाम सोसाइटी से गायब दिखाया गया है.

तारक मेहता शो में हुई ‘अब्दुल’ की वापसी
हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एपिसोड में देखने को मिला कि गोकुलधाम सोसाइटी के लोग अब्दुल को ढूंढ रहे हैं. एक शख्स बताता है कि उसने अब्दुल को 50 हजार रुपये का कर्ज दिया है, लेकिन अभी तक वापस नहीं किया. ये सुनने के बाद तो भिड़े परेशान हो जाता है और वह पुलिस की मदद लेने के लिए कहता है. लेकिन अब ‘तारक मेहता’ में अब्दुल के किरदार में शरद संकला की वापसी हो गई है. वह लेटेस्ट एपिसोड में नजर आए हैं.

इन कलाकारों ने शो का कहा अलविदा
बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सबसे लोकप्रिय टीवी शो है, जो पिछले 16 सालों से चल रहा है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में दिशा वकानी, राज अनादकट, शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री सहित कई कलाकारों ने शो छोड़ दिया है.

Tags: Dilip Joshi, Entertainment news., Tv show

[ad_2]
TMKOC: 16 सालों बाद शो छोड़ने की खबरों पर ‘अब्दुल’ ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कर दिया सच का खुलासा

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में स्वाइन फ्लू से 2 लोगों की मौत, जानें इसके लक्षण Health Updates

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में स्वाइन फ्लू से 2 लोगों की मौत, जानें इसके लक्षण Health Updates