in

TMKOC : आलिया दीपिका से कम नहीं माधवी की रियल लाइफ सानू , वायरल वीडियो देख आप भी कहेंगे वाहह..!! Latest Entertainment News

TMKOC : आलिया दीपिका से कम नहीं माधवी की रियल लाइफ सानू , वायरल वीडियो देख आप भी कहेंगे वाहह..!! Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

TMKOC Fame Madhvi Daughter : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में माधवी का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी की बेटी आर्या जोशी अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सोशल मीडिया पर छा रही हैं. भले ही आर्या कैमरे से दूर और पढ़ाई…और पढ़ें

TMKOC की माधवी की रियल बेटी…(फोटो साभार- Instagram)

हाइलाइट्स

  • आर्या जोशी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
  • आर्या का स्टाइल मॉडर्न और कॉन्फिडेंट है.
  • आर्या एक शानदार सिंगर और डांसर भी हैं.

TMKOC Fame Madhvi Daughter : टीवी का आइकॉनिक शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ना सिर्फ अपने ह्यूमर बल्कि किरदारों की वजह से भी लोगों के दिलों में खास जगह बना चुका है. इस शो की ‘माधवी भि‍ड़े’ यानी सोनालिका जोशी ने अपनी सादगी और अचार-पापड़ बिजनेस से लोगों को खूब हंसाया. लेकिन अब चर्चा में हैं उनकी रियल लाइफ बेटी आर्या जोशी, जो अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोर रही हैं.

आर्या जोशी भले ही ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहती हैं, लेकिन उनकी फोटोंज और वीडियो जब-जब सामने आते हैं, सोशल मीडिया पर हलचल मचा देते हैं. यूजर्स उन्हें दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट से कंपेयर करने लगे हैं. आर्या का स्टाइल मॉडर्न और कॉन्फिडेंट है, जो उनकी मां के पारंपरिक लुक से बिल्कुल अलग दिखता है।.

प्राइवेट प्रोफाइल के बावजूद वीडियो वायरल

आर्या इस वक्त पूरी तरह अपनी पढ़ाई में फोकस कर रही हैं. ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाकर रखी है, यही वजह है कि उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल भी प्राइवेट है और अभी केवल 344 फॉलोअर्स हैं. लेकिन जो भी वीडियो सामने आते हैं, वो वायरल हो जाते हैं.

मां-बेटी की बॉन्डिंग लोगों को खूब भाती है

आर्या न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि एक शानदार सिंगर और डांसर भी हैं. सोनालिका जोशी अक्सर अपनी बेटी के साथ गाने गाती नजर आती हैं. दोनों की जुगलबंदी सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आती है.

माधवी भि‍ड़े की ऑनस्क्रीन सादगी के पीछे छुपा है एक ग्लैमरस दुनिया का चेहरा – उनकी बेटी आर्या जोशी. जो भले ही फिलहाल लाइमलाइट से दूर हो, लेकिन इंटरनेट पर उनकी मौजूदगी हर दिन नई चर्चाओं को जन्म दे रही है.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बारे में

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय और लंबे समय तक चलने वाला कॉमेडी शो है, जिसकी शुरुआत 28 जुलाई 2008 को हुई थी. मुंबई के गोकुलधाम सोसाइटी की कहानी दिखाने वाला ये सीरियल विभिन्न धर्मों को जोड़ने वाला प्रतीक बन चुका है. जेठालाल, दयाबेन, भिड़े, टप्पू सेना जैसे किरदारों ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. शो का हर एपिसोड सामाजिक संदेश के साथ हंसी का तड़का भी लगाता है, जो सभी उम्र के लोगों को पसंद आता है.

homeentertainment

TMKOC: दीपिका-आलिया को टक्कर देती नजर आई माधवी की रियल लाइफ सानू !



[ad_2]
TMKOC : आलिया दीपिका से कम नहीं माधवी की रियल लाइफ सानू , वायरल वीडियो देख आप भी कहेंगे वाहह..!!

“जंगली घोड़े ज्यादा हैं”…3 घंटे हुड्डा, सैलजा और सुरजेवाला संग क्या बात बात, राहुल गांधी ने बताया-हरियाणा में 11 साल से क्यों नहीं बन पाया सगंठन? Haryana News & Updates

“जंगली घोड़े ज्यादा हैं”…3 घंटे हुड्डा, सैलजा और सुरजेवाला संग क्या बात बात, राहुल गांधी ने बताया-हरियाणा में 11 साल से क्यों नहीं बन पाया सगंठन? Haryana News & Updates

भारत से पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान:  ओवरटन की वापसी, एटकिंसन चोट के कारण टीम में नहीं; पहला मुकाबला 20 जून से Today Sports News

भारत से पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान: ओवरटन की वापसी, एटकिंसन चोट के कारण टीम में नहीं; पहला मुकाबला 20 जून से Today Sports News