in

Time Magazine की टॉप 100 लिस्ट में ट्रंप और यूनुस का नाम शामिल, भारतीय का नाम नहीं – India TV Hindi Today World News

Time Magazine की टॉप 100 लिस्ट में ट्रंप और यूनुस का नाम शामिल, भारतीय का नाम नहीं – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (L) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस (R)

Time Magazine Top 100 Influential People List 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस टाइम मैगजीन की 2025 की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। 17 अप्रैल को जारी की गई इस वार्षिक सूची में राजनीति, विज्ञान, कला और सक्रियता के क्षेत्र से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है। मैगजीन की इस एनुअल लिस्ट को ‘लीडर्स’, ‘आइकॉन्स’ और ‘टाइटन्स’ जैसी कई कैटेगरी में बांटा गया है।

#

इन लोगों को भी मिली जगह

‘लीडर्स’ की लिस्ट में अन्य प्रमुख हस्तियों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का नाम भी शामिल है। आश्चर्य की बात यह है कि इस साल टाइम मैगजीन की इस लिस्ट में एक भी भारतीय का नाम शामिल नहीं है। हालांकि, ‘लीडर्स’ सूची में वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स की भारतीय मूल की CEO रेशमा केवलरमानी शामिल हैं। केवलरमानी सार्वजनिक अमेरिकी बायो टेक्नोलॉजी कंपनी की पहली महिला सीईओ बनी हैं।

आलिया भट्ट और साक्षी मलिक का नाम

टाइम मैगजीन की पिछले साल यानी 2024 की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट और ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक उन कुछ भारतीयों में शामिल थीं जिनका नाम लिस्ट में शामिल था। 2025 की लिस्ट आधिकारिक तौर पर 17 अप्रैल को ऑनलाइन प्रकाशित की गई थी और टाइम पत्रिका के लेटेस्ट अंक में उपलब्ध है।

यह भी जानें

अन्य कैटेगरी में शामिल अन्य फेमस हस्तियों में सेरेना विलियम्स, स्नूप डॉग, एलन मस्क, ग्रेटा गेरविग, एड शीरन और रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया नवलनाया शामिल हैं। टाइम की यह लिस्ट अब 21वें साल में है। टाइम की लिस्ट को ग्लोबली काफी पावरफुल माना जाता है। 

 

यह भी पढ़ें:

डॉक्टर को मरीजों का कत्ल करने में आता था मजा, 15 लोगों की कर दी हत्या; ऐसे लेता था जान

Israel Hamas War: इजरायली सेना ने गाजा को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, बताया अपना प्लान

#

Latest World News



[ad_2]
Time Magazine की टॉप 100 लिस्ट में ट्रंप और यूनुस का नाम शामिल, भारतीय का नाम नहीं – India TV Hindi

Sirsa News: नागरिक अस्पताल में नहीं चर्म रोग विशेषज्ञ, मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए मजबूर Latest Haryana News

Sirsa News: नागरिक अस्पताल में नहीं चर्म रोग विशेषज्ञ, मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए मजबूर Latest Haryana News

Trump says ‘joke’ Harvard should be stripped of funds Today World News

Trump says ‘joke’ Harvard should be stripped of funds Today World News