अमेरिका की दिग्गज टाइम मैगजीन ने पहली बार TIME100 Philanthropy 2025 की लिस्ट जारी की है। टाइम ने इसमें दुनिया के टॉप 100 परोपकारों को शामिल किया है। टाइम द्वारा जारी की गई इस तरह की पहली लिस्ट में भारत के सबसे धनी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के साथ ही रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को भी जगह दी है।
ये खबर अभी अपडेट हो रही है…
Source: https://www.indiatv.in/paisa/business/time-releases-the-first-ever-time100-philanthropy-2025-list-feature-mukesh-ambani-and-nita-ambani-2025-05-20-1136825