in

THE BENGAL FILES Trailer: मार-काट, वायलेंस और हिंदू-मुसलमान विवाद, ‘द बंगाल फाइल्स’ ट्रेलर देख सिहर जाएंगे आप Latest Entertainment News

THE BENGAL FILES Trailer:  मार-काट, वायलेंस और हिंदू-मुसलमान विवाद, ‘द बंगाल फाइल्स’ ट्रेलर देख सिहर जाएंगे आप Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

THE BENGAL FILES Official Trailer: विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर में पश्चिम बंगाल में हुए हिंदुओं के नरसंहार को दिखाया गया है. फिल्म की कहानी वर्…और पढ़ें

THE BENGAL FILES Trailer: वायलेंस, हिंदू-मुसलमान विवाद, ट्रेलर देख सिहर जाएंगे‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. (फोटो साभारः यूट्यूब थंबनैल)
मुंबई. विवेक रंजन अग्निहोत्री की मच अवेटेड फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया. यह फिल्म विवेक की ‘फाइल्स’ फ्रेंचाइजी में एक और जोरदार चैप्टर है, जो ‘द कश्मीर फाइल्’स और ‘द ताशकंद फाइल्स’ की सफलता के बाद आई है. ट्रेलर के आखिरी में आता है, “अगर कश्मीर ने आपको चोट पहुंचाई, तो बंगाल आपको डराएगा!” फिल्म का ट्रेलर वायलेंस और जिन्ना-गांधी की पॉलिटिक्स दिखाया गया है. विभाजन की त्रासदी बंगाल पर किस कदर हावी हुई थी.

‘द बंगाल फाइल्स’ पश्चिम बंगाल के वायलेंट पॉलिटिकल हिस्ट्री पर सेट है. फिल्म की कहानी रियल गवाहियों और ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है. फिल्म पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हुए उस नरसंहार को दिखाती है, जो इतिहास में तो दर्ज है, लेकिन कभी किसी के सामने नहीं लाया गया. ट्रेलर की शुरुआत एक फैमिली से होती है, जो 2050 में माइनॉरिटी के प्रधानमंत्री होने और इसके प्रभाव की बात करती है.

फिर कलकत्ता का हावड़ा ब्रिज दिखता है. लड़कियां साइकिल से जा रही हैं. आजादी से पहले का पश्चिम बंगाल दिखता है. बैकग्राउंड में आवाज आती है, “यह भारत नहीं है. यह पश्चिम बंगाल है, यहां दो संविधान चलता हैं, एक हिंदुओं का, एक मुसलमानों का.” इसके जिन्ना और गांधी के बीच बंटबारे को लेकर अनबन दिखती है. प्रोटेस्ट दिखता है. सड़कों पर सरेआम कत्लेआम दिखता है.

सोचने वाले सवालों पर खत्म होता है ‘द बंगाल फाइल्स’  का ट्रेलर

‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर में आगे दिखाते हैं कि पश्चिम बंगाल पाकिस्तान को देने की बात पर एक महिला कहती है,”सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं, भारत का लाइट हाउस है बंगाल.” फिल्म का पिक्चराइजेशन कमाल का है. ट्रेलर एक ऐसे सवाल के साथ खत्म होता है जो ऑडियंस को सोचने पर मजबूर करता है. मिथुन चक्रवर्ती का किरदार पूछता है, “क्यों आजादी के 80 साल बाद भी हम उसी सांप्रदायिक राजनीति से लड़ रहे हैं? क्या हम आजाद हैं?”

‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज डेट

‘द बंगाल फाइल्स’ को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है और इसे अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर और दर्शन कुमार सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

THE BENGAL FILES Trailer: वायलेंस, हिंदू-मुसलमान विवाद, ट्रेलर देख सिहर जाएंगे

[ad_2]
THE BENGAL FILES Trailer: मार-काट, वायलेंस और हिंदू-मुसलमान विवाद, ‘द बंगाल फाइल्स’ ट्रेलर देख सिहर जाएंगे आप

मैक्सवेल ने फिफ्टी लगाकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा टी-20 जिताया:  साउथ अफ्रीका को 2-1 से सीरीज हराई, नाथन एलिस को 3 विकेट Today Sports News

मैक्सवेल ने फिफ्टी लगाकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा टी-20 जिताया: साउथ अफ्रीका को 2-1 से सीरीज हराई, नाथन एलिस को 3 विकेट Today Sports News

महिलाओं में क्यों हो जाती है कैल्शियम की कमी, इससे कैसे बचें? Health Updates

महिलाओं में क्यों हो जाती है कैल्शियम की कमी, इससे कैसे बचें? Health Updates