[ad_1]
Last Updated:
THE BENGAL FILES Official Trailer: विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर में पश्चिम बंगाल में हुए हिंदुओं के नरसंहार को दिखाया गया है. फिल्म की कहानी वर्…और पढ़ें
‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. (फोटो साभारः यूट्यूब थंबनैल)‘द बंगाल फाइल्स’ पश्चिम बंगाल के वायलेंट पॉलिटिकल हिस्ट्री पर सेट है. फिल्म की कहानी रियल गवाहियों और ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है. फिल्म पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हुए उस नरसंहार को दिखाती है, जो इतिहास में तो दर्ज है, लेकिन कभी किसी के सामने नहीं लाया गया. ट्रेलर की शुरुआत एक फैमिली से होती है, जो 2050 में माइनॉरिटी के प्रधानमंत्री होने और इसके प्रभाव की बात करती है.
सोचने वाले सवालों पर खत्म होता है ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर
‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज डेट
‘द बंगाल फाइल्स’ को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है और इसे अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर और दर्शन कुमार सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
[ad_2]
THE BENGAL FILES Trailer: मार-काट, वायलेंस और हिंदू-मुसलमान विवाद, ‘द बंगाल फाइल्स’ ट्रेलर देख सिहर जाएंगे आप

