in

Tesla की बिक्री में 52.6% की भारी-भरकम गिरावट, अप्रैल में 9वें स्थान पर रहा Model-Y Business News & Hub

Tesla की बिक्री में 52.6% की भारी-भरकम गिरावट, अप्रैल में 9वें स्थान पर रहा Model-Y Business News & Hub

Photo:TESLA 2025 के शुरुआती 4 महीनों में 46.1% घटी टेस्ला की बिक्री

Tesla Sales: दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति इलॉन मस्क को यूरोप में एक जबरदस्त झटका लगा है। यूरोप में मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस साल अप्रैल में टेस्ला की बिक्री आधे से भी ज्यादा घट गई। दरअसल, यूरोप में चीनी कंपनियों की बिक्री में उछाल आया है, जिससे उनके मार्केट शेयर में भी अच्छा-खासा इजाफा हुआ है। यूरोप के मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन ने मंगलवार को ये जानकारी दी। आंकड़ों के मुताबिक, यूरोप के 27 देशों में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन टेस्ला की बिक्री में जबरदस्त गिरावट आई है।

2025 के शुरुआती 4 महीनों में 46.1% घटी टेस्ला की बिक्री

यूरोपीय ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACEA) ने कहा कि अप्रैल में टेस्ला की बिक्री घटकर सिर्फ 5475 यूनिट रह गई, जो अप्रैल 2024 की तुलना में 52.6 प्रतिशत कम है। 2025 के शुरुआती 4 महीनों में टेस्ला की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 46.1 प्रतिशत घटकर 41,677 पर पहुंच गई। JATO Dynamics कंसल्टेंट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में एक समय सबसे आगे रहने वाली टेस्ला को अप्रैल में फॉक्सवैगन, BMW, रेनॉ और चीनी निर्माता BYD समेत 10 प्रतिद्वंद्वियों ने पीछे छोड़ दिया।

दुनियाभ में 13 प्रतिशत गिरी टेस्ला की बिक्री

टेस्ला ने अप्रैल में घोषणा की थी कि पहली तिमाही में दुनिया भर में इसकी बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिससे मस्क पर दबाव बढ़ गया है। हालांकि, कंपनी ने आंशिक रूप से अपने मॉडल वाई में अपग्रेड के कारण उत्पादन में कमी को जिम्मेदार ठहराया।

पहले स्थान पर रहने वाला मॉडल वाई 9वें स्थान पर आया

यूरोप में स्कोडा की नई कार Elroq ने इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में बढ़त हासिल की, जबकि टेस्ला का मॉडल वाई, जो पहले सबसे आगे था, अप्रैल में खिसकते-खिसकते 9वें स्थान पर आ गया। ACEA के अनुसार, अप्रैल में इलेक्ट्रिक कारों की कुल बिक्री पिछले साल की तुलना में 26.4 प्रतिशत बढ़कर बाजार में 15.3 प्रतिशत हो गई। बताते चलें कि यूरोप में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में होने वाली बढ़ोतरी काफी अलग है क्योंकि अलग-अलग देशों की सरकारें और कंपनियां इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए अलग-अलग प्रोत्साहन देते हैं। जर्मनी, बेल्जियम, इटली और स्पेन में बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है जबकि फ्रांस में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में गिरावट आई है।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/auto/tesla-s-sales-fell-by-a-massive-52-6-percent-the-top-model-y-fell-to-9th-place-in-april-2025-05-27-1138507

यूक्रेन पर रूस के भीषण हमले से पुतिन पर भड़के ट्रंप, बोले “आग से खेल रहे हैं..अगर” Today World News

यूक्रेन पर रूस के भीषण हमले से पुतिन पर भड़के ट्रंप, बोले “आग से खेल रहे हैं..अगर” Today World News

नामुमकिन है टी20 में विराट का यह रिकॉर्ड टूटना! दूसरे नंबर के रोहित से 3000 रन हैं आगे Today Sports News

नामुमकिन है टी20 में विराट का यह रिकॉर्ड टूटना! दूसरे नंबर के रोहित से 3000 रन हैं आगे Today Sports News