[ad_1]
Tesla Cars in India: अमेरिका की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इलॉन मस्क के साथ हुई मुलाकात के बाद से ही भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर हलचल तेज हो गई है। टेस्ला ने भारत में प्लांट लगाने से लेकर स्टाफ की भर्ती पर भी काम शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि टेस्ला इसी साल से भारत में अपनी गाड़ियों की बिक्री शुरू कर देगी। भारत में टेस्ला की गाड़ियों की बिक्री कब शुरू होगी और ग्राहकों के लिए इसकी शुरुआती कीमत क्या होगी, इस पर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। मौजूदा रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला की गाड़ियां शुरुआती स्टेज में देश के कुछ चुनिंदा शहरों में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
भारत में क्या होगी टेस्ला की शुरुआती कीमत
टेस्ला जल्द से जल्द भारत में अपना बिजनेस शुरू करने के लिए बेताब है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टेस्ला इसी साल अप्रैल से अपनी गाड़ियों की बिक्री शुरू कर देगी। कंपनी शुरुआत में अपनी गाड़ियों को इंपोर्ट कर भारत लाएगी और बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। ये गाड़ियां जर्मनी की राजधानी बर्लिन से इंपोर्ट की जाएंगी। भारत में बिजनेस शुरू करने से पहले इलॉन मस्क भारत के ग्राहकों पर काफी होम वर्क कर चुके हैं और अभी भी लगातार कर रहे हैं। भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए देश में टेस्ला की गाड़ियां 25,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 21 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगी।
इन दो शहरों में लॉन्च होगी टेस्ला की कार
भारत में एंट्री करने के बाद टेस्ला पूरे देश में सिर्फ 2 शहरों में बिक्री शुरू करेगी, जिसके बाद इसे बढ़ाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती चरण में दिल्ली और मुंबई में ही टेस्ला की गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। टेस्ला ने इसके लिए दिल्ली और मुंबई के 2 प्रमुख जगहों को चुना है, जहां शोरूम खोले जा सकते हैं। भारत में टेस्ला के सबसे पहले दो शोरूम दिल्ली के एयरोसिटी और मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोला जा सकता है। बताते चलें कि एयरोसिटी, दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित है और बीकेसी, मुंबई का टॉप क्लास बिजनेस और रिटेल हब है।
[ad_2]
Tesla किस महीने से भारत में शुरू करेगी बिक्री, 2 शहरों में उपलब्ध होंगी, जानें कीमत – India TV Hindi