in

Terror Network : पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 32 आतंकवादी सक्रिय, FBI ने NIA से साझा की जानकारी Chandigarh News Updates

Terror Network : पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 32 आतंकवादी सक्रिय, FBI ने NIA से साझा की जानकारी Chandigarh News Updates

[ad_1]

फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के साथ आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां के पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का ब्लूप्रिंट साझा किया है। 

Trending Videos

एफबीआई ने इसे जरिये बताया है कि फिलहाल पंजाब में आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के 32 आतंकी सक्रिय हैं, जो पासियां के सीधा कनेक्शन में थे। पासियां से गिरफ्तारी के दौरान हुई पूछताछ में यह इनपुट एफबीआई के सामने आए थे। 

एनआईए को दिए इस ब्लूप्रिंट में एफबीआई ने बताया कि आतंकी पासियां और बीकेआई के ये 32 आतंकी गुर्गे पंजाब में ऑपरेट कर रहे हैं।  एनआईए दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पासियां के ये 32 गुर्गे आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कनेक्शन में हैं।  

पंजाब के सरहदी इलाकों में पुलिस थानों पर हुए ग्रेनेड अटैक के अलावा ये 32 गुर्गे बीकेआई-आईएसआई के इशारे पर न केवल टारगेट किलिंग को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे, बल्कि बड़े हमले की तैयारी में थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड अटैक के पीछे आईएसआई की प्लानिंग थी जिसे इन्हीं गुर्गों ने अंजाम दिया था।  

अब जीवन फौजी संभाल रहा बागडोर

एनआईए के मुताबिक पाकिस्तान बैठा बीकेआई चीफ आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा अब जीवन फौजी के जरिए अपने मॉड्यूल कोऑपरेट कर रहा है। पासियां के बीकेआई-आईएसआई के लिए तैयार किए ये 32 आतंकी अब जीवन फौजी के साथ पंजाब में साजिशें रच रहे हैं। पंजाब, यूपी और हरियाणा में इन आतंकियों ने अपने कई ठिकाने बनाए हैं, जहां वह पनाह लेकर बैठे हैं, इसको लेकर एनआईए पंजाब, हरियाणा और यूपी पुलिस के साथ कई जॉइंट ऑपरेशन भी कर रही है।

Punjab: बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 15 ठिकानों पर NIA की रेड, नेटवर्क से जुड़े आरोपियों की धरपकड़ जारी

पासियां और आईएसआई टेरर मॉड्यूल के लिए कर रहे नए लड़कों को भर्ती

एनआईए को सौंपे एफबीआई के ब्लूप्रिंट में इन 32 गुर्गों से जुड़े इनपुट और पहचान भी साझा की गई है। एनआईए दिल्ली अब पंजाब में बड़े एक्शन की तैयारी में हैं। दिल्ली के अधिकारी ने बताया कि बीकेआई-आईएसआई के इन गुर्गों को दबोचने के लिए लगातार इनपुट जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब की कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी और काॅलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को भी इस बार टारगेट किया गया है। 

  • जानकारी के मुताबिक इन गुर्गों को आईएसआई-बीकेआई न सिर्फ पंजाब में ग्रेनेड अटैक, आतंकी हमले और टारगेट किलिंग के लिए इस्तेमाल कर रहा है, बल्कि पासियां की मदद से पंजाब में टेरर मॉड्यूल के लिए नए लड़कों की भर्ती करने का भी टास्क दिया गया था।

[ad_2]
Terror Network : पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 32 आतंकवादी सक्रिय, FBI ने NIA से साझा की जानकारी

ISRO को लगा झटका, सैटेलाइट EOS-09 की लॉन्चिंग विफल, तीसरे स्टेज में आई तकनीकी खामी Politics & News

ISRO को लगा झटका, सैटेलाइट EOS-09 की लॉन्चिंग विफल, तीसरे स्टेज में आई तकनीकी खामी Politics & News

हार्ट अटैक आने से पहले शरीर के इन हिस्सों में होता है दर्द, कहीं आप तो नहीं कर रहे इग्नोर Health Updates

हार्ट अटैक आने से पहले शरीर के इन हिस्सों में होता है दर्द, कहीं आप तो नहीं कर रहे इग्नोर Health Updates