in

TCS को 99 पैसे में 21.16 एकड़ जमीन देगी आंध्र सरकार, ₹1370 करोड़ निवेश की उम्मीद – India TV Hindi Business News & Hub

TCS को 99 पैसे में 21.16 एकड़ जमीन देगी आंध्र सरकार, ₹1370 करोड़ निवेश की उम्मीद – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:PTI 12,000 लोगों को मिलेगी नौकरी

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) आंध्र प्रदेश में बड़ा निवेश करने जा रही है। इसके लिए आंध्र प्रदेश सरकार टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस को 99 पैसे के टोकन लीज प्राइस पर 21.16 एकड़ जमीन अलॉट करेगी। मंगलवार को आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी दे दी। आईटी हिल नंबर तीन पर स्थित इस जमीन का इस्तेमाल आईटी कैंपस के तौर पर किया जाएगा। प्रस्तावित कैंपस में टीसीएस द्वारा 1370 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट से 12,000 नौकरियां पैदा होंगी।

#

कैबिनेट ने स्टील प्लांट के एक्सपेंशन के लिए भी दी मंजूरी 

एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘‘मंत्रिमंडल ने आईटी कैंपस स्थापित करने के लिए आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम आईटी हिल नंबर तीन में टीसीएस को 21.16 एकड़ जमीन अलॉट करने को मंजूरी दी है। इससे 12,000 लोगों को जॉब मिलने की उम्मीद है।’’ इसके अलावा, राज्य के मंत्रिमंडल ने अन्य मामलों के अलावा विजयनगरम में एक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के एक्सपेंशन के लिए महामाया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

कंपनी के प्रॉफिट में दर्ज की गई है गिरावट

बताते चलें कि टीसीएस ने पिछले हफ्ते 10 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जनवरी-मार्च तिमाही में टीसीएस का नेट प्रॉफिट 1.6 प्रतिशत गिरकर 12,224 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, इस दौरान सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में बढ़त दर्ज की गई। टीसीएस को चौथी तिमाही में रिकॉर्ड 12.2 बिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट मिले। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 30 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू माइलस्टोन को भी पार कर दिया।

मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर

मंगलवार को टीसीएस के शेयर बीएसई पर 0.48 प्रतिशत (15.40 रुपये) की बढ़त के साथ 3247.70 रुपये के लेवल पर बंद हुए। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे हैं। टीसीएस के शेयरों का 52 वीक हाई 4585.90 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 11,75,046.28 करोड़ रुपये है और मार्केट कैप के लिहाज से ये रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के बाद भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

#

Latest Business News



[ad_2]
TCS को 99 पैसे में 21.16 एकड़ जमीन देगी आंध्र सरकार, ₹1370 करोड़ निवेश की उम्मीद – India TV Hindi

PBKS के खिलाफ मिली हार के लिए अजिंक्य रहाणे ने किसे बताया जिम्मेदार, टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर कही ये बात – India TV Hindi Today Sports News

PBKS के खिलाफ मिली हार के लिए अजिंक्य रहाणे ने किसे बताया जिम्मेदार, टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर कही ये बात – India TV Hindi Today Sports News

Afghan children will die because of U.S. funding cuts, aid official says Today World News

Afghan children will die because of U.S. funding cuts, aid official says Today World News