in

TCPL Multibagger Penny Stock: ये स्टॉक नहीं जादुई पत्थर है, 1 लाख लगाते ही बन गए 5 करोड़ रुपये Business News & Hub

[ad_1]

TCPL Multibagger Penny Stock: स्टॉक मार्केट में अगर आप निवेश करते हैं तो आपको भी जरूर ऐसे शेयरों की तलाश होगी जो आपके पैसे को कई गुना कर दें. मार्केट में ऐसे कई स्टॉक्स मौजूद भी हैं, जो अपने निवेशकों का पैसा हजारों गुना कर देते हैं. चलिए, आज हम आपको एक ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताते हैं जिसने अपने निवेशकों का पैसा इतना बढ़ाया कि एक लाख निवेश करने वाले ने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए.

#

कौन सा है ये मल्टीबैगर स्टॉक

आज हम आपको जिस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, उसका नाम है TCPL पैकेजिंग. द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, 2002 में डॉट कॉम बबल के बाद TCPL पैकेजिंग का शेयर प्राइस 10 रुपये से नीचे आ गया था. 13 मार्च 2002 को इसका शेयर प्राइस BSE पर 7.95 रुपये था. अगर किसी ने उस समय इस स्टॉक में निवेश किया होता और आज तक होल्ड किया होता, तो उसका निवेश 22 साल में 545 गुना बढ़ चुका होता. यानी 1 लाख बन गए होते 5.45 करोड़ रुपये.

कब कितनी रही TCPL पैकेजिंग  की कीमत

1 महीने में: 3,748 से बढ़कर 4,365 (15 फीसदी का उछाल).

6 महीने में: 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न.

इस साल (YTD): 3,222 से बढ़कर 4,365 रुपये तक (35 फीसदी का उछाल).

1 साल में: 90 फीसदी का रिटर्न.

5 साल में: 190 से बढ़कर 4,365 (2,200 फीसदी का उछाल).

10 साल में: 440 से बढ़कर 4,365 (1,000 फीसदी का रिटर्न).

20 साल में: 22 से बढ़कर 4,365 (19,750 फीसदी का रिटर्न).

22 साल में: 54,500 फीसदी का रिटर्न

कब निवेश किया होता तो अब कितना होता

1 महीने पहले 1 लाख निवेश किया होता, तो आज 1.15 लाख हो जाते.

6 महीने पहले 1 लाख निवेश किया होता, तो आज 1.30 लाख हो जाते.

1 साल पहले 1 लाख निवेश किया होता, तो आज 1.90 लाख हो जाते.

5 साल पहले 1 लाख निवेश किया होता, तो आज 23 लाख हो जाते.

10 साल पहले 1 लाख निवेश किया होता, तो आज 11 लाख हो जाते.

20 साल पहले 1 लाख निवेश किया होता, तो आज 1.98 करोड़ हो जाते.

22 साल पहले 1 लाख निवेश किया होता, तो आज 5.45 करोड़ हो जाते!

क्या है TCPL पैकेजिंग का करंट स्टेटस?

TCPL पैकेजिंग के शेयर BSE और NSE दोनों पर ट्रेड होते हैं. गुरुवार को इसका ट्रेड वॉल्यूम 26,715 था. कंपनी का करंट मार्केट कैप 3,964 करोड़ है. 52-वीक हाई 4,775 और 52-वीक लो 1,902.05 रुपये है.

TCPL पैकेजिंग की कहानी से पता चलता है कि अगर आप सही स्टॉक चुनते हैं और उसे लंबे समय तक होल्ड करते हैं, तो यह आपको करोड़पति बना सकता है. हालांकि, ऐसे स्टॉक्स में निवेश करने से पहले अच्छी रिसर्च और एक्सपर्ट सलाह जरूर लेनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Gold Price: होली के बाद इतना महंगा हो गया सोना, अब 10 ग्राम खरीदने के लिए 100 बार सोचना होगा

[ad_2]
TCPL Multibagger Penny Stock: ये स्टॉक नहीं जादुई पत्थर है, 1 लाख लगाते ही बन गए 5 करोड़ रुपये

क्या पीरियड्स के दर्द से राहत दिला सकता है नैचुरल ड्रिंक्स, जानें क्या है सही जवाब Health Updates

क्या पीरियड्स के दर्द से राहत दिला सकता है नैचुरल ड्रिंक्स, जानें क्या है सही जवाब Health Updates

Pakistan launches crypto council to integrate blockchain technology with financial landscape Today World News

Pakistan launches crypto council to integrate blockchain technology with financial landscape Today World News