in

Tata Harrier चाहने वालों के लिए अच्छी खबर, पेट्रोल वर्जन लॉन्च होने की आ गई डेट – India TV Hindi Business News & Hub

Tata Harrier चाहने वालों के लिए अच्छी खबर, पेट्रोल वर्जन लॉन्च होने की आ गई डेट  – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE टाटा हैरियर

Tata Harrier जल्द ही पेट्रोल वर्जन में लॉन्च हो सकती है। अभी तह यह गाड़ी डीजल वर्जन में उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही ऑटो एक्सपो में इस गाड़ी का ईवी वर्जन पेश किया था। हालांकि, अभी तक ईवी मॉडल को लॉन्च नहीं किया गया है। इस बीच Tata Harrier की पेट्रोल वेरिएंट की टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। इससे उम्मीद जगी है कि कंपनी जल्द ही इस दमदार एसयूवी का पेट्रोल वर्जन लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

#

टाटा हैरियर पेट्रोल में क्या मिलने की उम्मीद?

मिली जानकारी के अनुसार, टाटा मोटर्स अपनी हैरियर और सफारी एसयूवी में नया 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi) पेट्रोल इंजन देने जा रही है। यह इंजन दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ आधुनिक मानकों पर भी खरा उतरता है।

इंजन की खासियत:

  • इंजन क्षमता (सीसी): 1.5 लीटर, टर्बोचार्ज्ड TGDi
  • मैक्स पावर: 170 PS @ 5000 rpm
  • मैक्स टॉर्क: 280 Nm @ 2000 – 3500 rpm
  • #
  • फ्यूल: E20 एथेनॉल-पेट्रोल मिक्स 
  • नॉर्म्स: BS6 फेज II उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप
  • गियरबॉक्स विकल्प: मैनुअल और ऑटोमैटिक

अनुमानित कीमत

उम्मीद की जा रही है कि Tata Harrier पेट्रोल वेरिएंट की कीमत ₹14 लाख से शुरू हो सकती है। इस गाड़ी का मुकाबला Mahindra XUV700 और एमजी हेक्टर से होगी। 

 

Latest Business News



[ad_2]
Tata Harrier चाहने वालों के लिए अच्छी खबर, पेट्रोल वर्जन लॉन्च होने की आ गई डेट – India TV Hindi

Rewari News: हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़  Latest Haryana News

Rewari News: हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ Latest Haryana News

Fatehabad News: आंधी से उखड़े पेड़ व टूटे 130 खंभे, कई घंटे बाद बहाल हो पाई बिजली  Haryana Circle News

Fatehabad News: आंधी से उखड़े पेड़ व टूटे 130 खंभे, कई घंटे बाद बहाल हो पाई बिजली Haryana Circle News