in

Tata Consumer Q1 Results: चाय-नमक के दम पर 15% बढ़ा मुनाफा, आय भी 4778 करोड़ के पार Business News & Hub

Tata Consumer Q1 Results: चाय-नमक के दम पर 15% बढ़ा मुनाफा, आय भी 4778 करोड़ के पार Business News & Hub

Tata Consumer Q1 Results: उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. बुधवार को कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की जून तिमाही में उसका मुनाफा 14.7% बढ़कर 331.75 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही के दौरान ये आंकड़ा 289.25 करोड़ रुपये था. 

टाटा ग्रुप की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी टीसीपीएल की आय भी 9.8 प्रतिशत बढ़कर 4,778.91 करोड़ रुपये हो गयी. सालभर पहले इसी तिमाही के दौरान यह 4,352.07 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कहना है कि बीती तिमाही के दौरान उसके कुल खर्च में 10.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और ये 4,354.66 करोड़ रुपये हो गया.

चाय और नमक का बढ़ा कारोबार

कंपनी का भारत में ब्रांडेड कारोबार 11 प्रतिशत उछलकर 3,125.7 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुनील डिसूजा का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही में दहाई अंक में शुद्ध लाभ वृद्धि के साथ राजस्व में भी 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. उनका कहना है कि तिमाही के दौरान चाय और नमक, दोनों क्षेत्रों में भारतीय कारोबार में दहाई अंक की वृद्धि दर्ज हुई, जो मात्रा वृद्धि के कारण संभव हुई. 

बढ़ा ब्रांडेड कारोबार

इंटरनेशनल लेवल पर कंपनी के ब्रांडेड कारोबार में 9.44 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली और ये बढ़कर 1,145.20 करोड़ रुपये हो गया. दूसरी तरफ गैर-ब्रांडेड व्यवसाय जिसमें कॉफी और चाय के प्लांटेशन भी शामिल है, ये सब मिलाकर आय 7.02 प्रतिशत उछलकर 535.76 करोड़ रुपये हो गई. गौरतलब है कि भारत में नमक और चाय के कारोबार के वैल्यूम की वजह से टीसीपीएल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


Source: https://www.abplive.com/business/tata-consumer-products-q1-results-profit-jumps-fifteen-percent-on-year-on-year-to-332-crore-2984396

लहराती जुल्फे और स्टनिंग अवतार, सैयारा फेम अनीत पड्डा हुईं स्पॉट Latest Entertainment News

लहराती जुल्फे और स्टनिंग अवतार, सैयारा फेम अनीत पड्डा हुईं स्पॉट Latest Entertainment News

‘Mass starvation’ spreading across Gaza, warn more than 100 NGOs  Today World News

‘Mass starvation’ spreading across Gaza, warn more than 100 NGOs Today World News