in

Tata टेक्नोलॉजीज पर बड़ा साइबर अटैक, कुछ देर सस्पेंड होने के बाद रिस्टोर हुई सर्विस – India TV Hindi Today Tech News

Tata टेक्नोलॉजीज पर बड़ा साइबर अटैक, कुछ देर सस्पेंड होने के बाद रिस्टोर हुई सर्विस – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
टाटा टेक्नोलॉजी

Tata टेक्नोलॉजीज पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है। कंपनी ने इसे देखते हुए अपनी सभी IT सर्विस को सस्पेंड करने का फैसला किया था। हालांकि, अब कंपनी ने इसे पूरी तरह से रिस्टोर कर दिया है। टाटा टेक्नोलॉजीज ने कंफर्म किया है कि यह एक रेनसमवेयर अटैक (Ransomware Attack) है, जिसकी वजह से कंपनी के कई आईटी असेट्स प्रभावित हुए हैं। कंपनी ने एहतियात बरतते हुए अपनी सभी आईटी सर्विस को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था।

रिस्टोर हुई सर्विस

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा टेक्नोलॉजीज ने एहतियात बरतते हुए अपनी आईटी सर्विसेज को सस्पेंड करने का फैसला किया था। हालांकि, अब इसे पूरी तरह से रिस्टोर किया जा रहा है। कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि हमारी कुछ आईटी सर्विसेज को कुछ समय के लिए सस्पेंड किया गया था, जिसे अब रिस्टोर कर दिया गया है। वहीं, हमारी क्लाइंट डिलीवरी सर्विस पूरी तरह से फंक्शनल है और इस अटैक से प्रभावित नहीं हुई है।

एक्सपर्ट्स कर रहे हैं जांच

टाटा टेक्नोलॉजी ने बताया कि हम फिलहाल इस मामले की जांच कर रहे हैं। इसके लिए एक्सपर्ट्स इसकी मुख्य वजह का पता लगा रहे हैं। इसके बाद जरूरत पड़ने पर रिमिडियल एक्शन लिया जाएगा। हम सुरक्षा और डेटा सुरक्षा के उच्चतम मानकों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और किसी भी संभावित जोखिम को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

#

टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) ग्लोबमल मैन्युफेक्चरिंग क्लाइंट्स को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विस और इंजीनियरिंग सर्विस ऑफर करती है। कंपनी देश के बड़े इंजीनियरिंग रिचर्स एंड डेवलपमेंट (ER&D) सर्विस प्रोवाइडर्स के तौर पर जानी जाती है। पिछले साल सितंबर 2024 में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (TEPL) में तामिलानाडु के होसुर स्थित ऑफिस में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी, जिसकी फॉरेंसिक जांच फिलहाल चल रही है।

भारत में बढ़े रेनसमवेयर अटैक के मामले

पिछले दिनों सिक्योरिटी रिसर्च फर्म साइबरपीस ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि भारत में रेनसमवेयर अटैक के मामले 55% तक बढ़े हैं। खास तौर पर पिछले साल 2024 में कई कंपनियों को टारगेट किया गया है। जुलाई 2024 में C-Edge टेक कंपनी पर भी रेनसमवेयर अटैक किया गया था। यह कंपनी देश के 1,500 को-ऑपरेटिव और क्षेत्रीय बैंकों को सर्विस प्रदान करती है। इस अटैक की वजह से 300 छोटे बैंकों का काम-काज प्रभावित हुआ था।

यह भी पढ़ें – Android यूजर्स की बड़ी टेंशन दूर, गूगल ने लॉन्च किया यह खास सिक्योरिटी फीचर, जानें कैसे करें यूज



[ad_2]
Tata टेक्नोलॉजीज पर बड़ा साइबर अटैक, कुछ देर सस्पेंड होने के बाद रिस्टोर हुई सर्विस – India TV Hindi

#
कनीना बस हादसा: घायल छात्रा सपना नौ माह बाद हारी जिदंगी की जंग, गुरुग्राम के अस्पताल में चल रहा था इलाज  haryanacircle.com

कनीना बस हादसा: घायल छात्रा सपना नौ माह बाद हारी जिदंगी की जंग, गुरुग्राम के अस्पताल में चल रहा था इलाज haryanacircle.com

प्रॉपर्टी आईडी : शिविर के बावजूद समाधान नहीं, 10 हजार 46 फाइल अटकीं  Latest Haryana News

प्रॉपर्टी आईडी : शिविर के बावजूद समाधान नहीं, 10 हजार 46 फाइल अटकीं Latest Haryana News