मंडी. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस जवान के एक कैदी को हथकड़ी में ताजमहल दिखाने का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक पुलिस जवान (Haryana Police) कैदी को लेकर ताजमहल के बाहर घुम रहा है. हालांकि, ताजमहल (Taj Mahal Agra) प्रशासन ने कैदी और पुलिस कर्मी को अंदर जाने नहीं दिया. लेकिन वीडियो वायरल हो गया.
खबरों में कैदी के साथ मौजूद पुलिस कर्मी को हिमाचल पुलिस (Himachal Police) का जवान बताया गया, जबकि यह सच नहीं है. पड़ताल में पता चला है कि कैदी को हथकड़ी में घुमाने वाला पुलिस जवान हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य हरियाणा का है. यहां पर हरियाणा के करनाल जिले की पुलिस किसी केस के सिलसिले में आगरा गई थी. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मीडिया में खबरें आने के बाद खबर का खंडन किया है और कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस किसी भी केस के सिलसिले में आगरा नहीं गई थी. पुलिस ने इस संबंध में चेतावनी भी जारी की.
Manali Flood: बर्फ का शिवलिंग, मिनी अमरनाथ…मनाली में कहां है अंजनी महादेव, जहां फटा बादल?
मंडी पुलिस ने वीडियो का खंडन किया है.
मंडी पुलिस ने एसपी साक्षी वर्मा के हवाले से सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा. पुलिस ने कहा कि कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ताजमहल परिसर का वीडियो मंडी पुलिस का नहीं है. मंडी पुलिस किसी भी केस में आगरा नहीं गई थी. पुलिस ने कहा कि तथ्यों की जांच पड़ताल के बाद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालनी चाहिए.
क्या है मामला
दरअसल, हरियाणा के करनाल की पुलिस किसी केस में आगरा गई थी. इस दौरान एक कैदी ने ताजमहल देखने की इच्छा जताई तो पुलिस कर्मी उसे ताजमहल के दीदार करवाने के लिए ले गया. इस दौरान टिकट काउंटर पर दोनों को जाने नहीं दिया गया. क्योंकि अंदर किसी भी तरह के हथियार लेने जाने की पाबंदी है. इस दौरान किसी ने पुलिस कर्मी और कैदी का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.
Tags: Agra news today, Agra Police, Agra taj mahal, Haryana police, Himachal pradesh news, Himachal Pradesh News Today, Mandi Police, Shimla police
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 14:26 IST