in

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘जेठालाल’ और ‘बबीता जी’ भी छोड़ रहे हैं असित मोदी का शो? सामने आई सच्चाई Latest Entertainment News

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘जेठालाल’ और ‘बबीता जी’ भी छोड़ रहे हैं असित मोदी का शो? सामने आई सच्चाई Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी की वो शो हैं, जिसको लोग सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. साल 2008 से शुरू हुआ ये शो, आज भी लोगों के फेवरेट टीवी शोज में से एक है. हालांकि, इन 17 सालों में शो के कई पुराने चेहरों ने शो को अलविदा कह दिया और कुछ नए चेहरों ने जगह ली. दया बेन के जाने के बाद लोग थोड़ा निराश हुए और उनके आने का इंतजार अब तक कर रहे हैं. लेकिन इस बीच हलचल तब मच गई, जब ये चर्चा शुरू हो गई कि जेठालाल और बबीता जी यानी दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता भी फेमस सिटकॉम छोड़ दिया है.

‘जेठालाल’ और ‘बबीता जी’ को कौन नहीं जानता? दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता द्वारा निभाए गए ये आइकॉनिक किरदार दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. हालांकि, शो के वर्तमान प्लॉट में ये पसंदीदा किरदार नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके बाद से दोनों स्टार्स के शो छोड़ने की बातें होने लगी.

कैसे शुरू हुईं चर्चाएं

TMKOC से दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता के बाहर होने की अफवाहें तब शुरू हुईं जब फैंस ने देखा कि जेठालाल और बबीता जी लंबे समय से वर्तमान ‘भूतनी’ प्लॉट में गायब हैं. गोकुलधाम सोसाइटी के सभी सदस्य एक भूतिया बंगले में छुट्टियां मना रहे हैं. जबकि बापू जी, पोपटलाल, सोढ़ी और दूसरे किरदार तारक मेहता और अंजलि के साथ इस छुट्टी पर शामिल हुए हैं, लेकिन जेठालाल और बबीता जी गायब हैं. इससे सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता शो छोड़ने की योजना बना रहे हैं.

अफवाह या सच्चाई

ABP न्यूज के मुताबिक, शो के प्रोडक्शन हाउस ने पुष्टि की है कि मुनमुन दत्ता और दिलीप जोशी अभी भी शो का हिस्सा हैं. वर्तमान प्लॉटलाइन के मुताबिक, ‘जेठालाल’ अपने एसोसिएट्स के साथ एक बिजनेस ट्रिप पर हैं, जबकि ‘बबीता’ और ‘अय्यर’ महाबलेश्वर में छुट्टियां मना रहे हैं.

कई कलाकार छोड़ चुके हैं शो

TMKOC पिछले 17 सालों से लगातार टीवी पर छाया हुआ है.दिलीप जोशी (जेठालाल) और मुनमुन दत्ता (बबीता जी) शुरू से ही शो का अहम हिस्सा हैं. जेठालाल और बबीता जी की नोक-झोंक और केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है. 17 सालों में कई चर्चित चेहरे शो छोड़ चुके हैं. इनमें दिशा वकानी (पुरानी दयाबेन), झील मेहता (पुरानी सोनू), भव्य गांधी (पुराना टप्पू), राज अनादकत, पलक सिंधवानी, गुरुचरण सिंह (पुराने सोढ़ी) और नेहा मेहता (पुरानी अंजलि) शामिल हैं.

शो छोड़ने वाले कलाकारों पर असित मोदी ने की थी बात

एक पिछले इंटरव्यू में, असित मोदी ने शो छोड़ने वाले कलाकारों और उन पर आरोप लगाने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था,’मैंने कभी भी खुद को कलाकारों से अलग नहीं किया है. अगर कोई समस्या है, तो वे हमेशा मुझसे संपर्क कर सकते हैं. मैंने हमेशा ईमानदारी से काम किया है और शो को प्राथमिकता दी है. मैंने कभी भी व्यक्तिगत लाभ के बारे में नहीं सोचा, इसलिए ऐसी घटनाओं से मुझे दुख होता है, लेकिन यह जीवन का हिस्सा है.’

[ad_2]
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘जेठालाल’ और ‘बबीता जी’ भी छोड़ रहे हैं असित मोदी का शो? सामने आई सच्चाई

Jeff Bezos, Lauren Sanchez to get married in Venice Today World News

Jeff Bezos, Lauren Sanchez to get married in Venice Today World News

करनाल में युवा कांग्रेस ने की प्रेस वार्ता, HSSC की नौकरियां वापस लेने और HPSC पेपर लीक पर BJP सरकार को घेरा Latest Haryana News

करनाल में युवा कांग्रेस ने की प्रेस वार्ता, HSSC की नौकरियां वापस लेने और HPSC पेपर लीक पर BJP सरकार को घेरा Latest Haryana News