T20 World Cup में पाकिस्तान की आने वाली है शामत! भारतीय बैटर ने जड़ दिए 91 रन, की ताबड़तोड़ छक्कों की बरसात


नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 10 फरवरी से होने जा रहा है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम 12 फवरी से पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने से पहले टीमों के बीच प्रैक्टिस मैच खेले जा रहे हैं. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना प्रैक्टिस मैच खेला और 52 से जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय विकेटकीपर-बैटर ऋचा घोष ने नाबाद 91 रनों की तूफानी पारी खेली. ऋचा घोष ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपनी इस शानदार से अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि वह पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटने वाली हैं. बता दें कि ऋचा घोष उस भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा भी थीं, जिसने हाल ही में शेफाली वर्मा की कप्तानी में आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है.

ऋचा घोष की दमदार पारी के दम पर भारत ने 5 विकेट ने नुकसान पर 183 रन बनाए. इसके बाद भारतीय बॉलरों ने बांग्लादेश को 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाने दिए और मैच जीत लिया. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आई ऋचा घोष ने महज 56 गेंदों में 3 चौकों और 9 दमदार छक्कों की मदद से शानदार पारी खेली. ऋचा के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 27 गेंदों में 41 रन की तेजतर्रार पारी खेली. अपनी इस पारी में जेमिमा ने 4 चौके और एक छक्का जड़ा.

अधूरी रह गई क्रिकेटरों की प्रेम कहानी, किसी की मां ने तुड़वाया रिश्ता, किसी ने बच्चे के बाद भी नहीं की शादी

हालांकि, भारत की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं हुई थी. भारत ने 3 विकेट महज 35 रन पर गंवा दिए थे. यस्तिका भाटिया 10, शेफाली वर्मा 9 और हरलीन देओल 10 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट चुकी थीं. इसके बाद चौथे विकेट के लिए ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स ने 92 रन की साझेदारी की और भारत की जीत की नींव तैयार की. बांग्लादेश के लिए बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर ने दो विकेट लिए.

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर की हिंदुस्तानी पत्नी, कथक कर सास को मनाया, फिर ले पाई सात फेरे

जवाब में बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही और कभी भी मैच में नजर नहीं आई. बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना 36 गेंदों में 40 रन के साथ टॉप स्कोरर रहीं. ओपनर मुर्शिदा खातून ने 32 रन बनाए. लेग ब्रेक बॉलर देविका ने 21 रन देकर 2 विकेट झटके. शेफाफी ने 13 रन देकर एक विकेट लिया. राधा यादव ने 17 रन देकर 1 विकेट लिया. दीप्ति शर्मा ने 15 रन देकर 1 झटका. राजेश्वरी गायकवाड़ ने 20 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया. 22 रन देकर 1 विकेट अंजलि सरवनी ने भी एक ही विकेट लिया.

50 लाख के बेस प्राइस वाली ऋचा पर WPL में होगी पैसों की बारिश!
19 साल की ऋचा ने महिला प्रीमियर लीग से पहले शानदार पारी खेलकर बता दिया है कि उन पर ऑक्शन में पैसों बरसात हो सकती है. ऋचा ने अपना अर्धशतक 46 गेंदों में पूरा किया. अर्धशतक पूरा करने के बाद ऋचा ने अपना गियर बदला और ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू की. अगली 10 गेंदों में ऋचा ने 41 रन बना डाले. बता दें कि 13 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग के 13 फरवरी को मुंबई में ऑक्शन होना है. इस ऑक्शन में ऋचा 50 लाख के बेस प्राइस के साथ शामिल हैं. अगर पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में ऋचा अपनी इस फॉर्म को जारी रखती हैं तो उन पर पैसों की बरसात होना तय है. महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन सीजन 5 टीमों के साथ इस साल खेला जाएगा. इस लीग में ऑक्शन के लिए 409 महिला खिलाड़ी शामिल हैं.

Tags: ICC T20 Women World Cup, India vs Bangladesh, Richa Ghosh, Women cricket, Women IPL, Women’s T20 World Cup

.


What do you think?

सिरसा: ट्रक की चपेट में आए इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार दो नाबालिग, एक की मौत

रेवाड़ी: कार और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल