T20 World Cup: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित की टीम, 5 घंटे बाद जॉनी बेयरस्टो बाहर


लंदन. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सकेंगे. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने (ECB) शुक्रवार को टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की. लेकिन टीम घोषित होने के 5 घंटे बाद टीम को बड़ा झटका लगा. आक्रामक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) चोटिल हो गए. अब वे ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकेंगे. ईसीबी ने बताया कि लीड्स में गोल्फ खेलने के दौरान बेयरस्टो के हाथ के निचले हिस्से में चोट लग गई. चोट की सही स्थित का पता लगाने के लिए अगले हफ्ते विशेषज्ञ उनकी जांच करेंगे. टीम की कमान जोस बटलर के पास है.

जॉनी बेयरस्टो अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब तक उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी का नाम घोषित नहीं किया गया है. वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने हैं. मौजूदा सीजन में बेयरस्टो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में उनका बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है.

3 शतक लगा चुके हैं
32 साल के जॉनी बेयरस्टो ने ओवरऑल टी20 में अब तक 3 शतक लगाया है. उन्होंने 167 पारियों में 31 की औसत से 4304 रन बनाए हैं. 25 अर्धशतक भी लगाया है. स्ट्राइक रेट 138 का है. उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 66 टी20 में 1337 रन बनाए हैं. 8 अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 136 का है. 90 रन की बेस्ट पारी खेली है.

मालूम हो कि बेयरस्टो ने पिछले दिनों भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा था. इस कारण इंग्लिश टीम रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करने में सफल हुई थी और टेस्ट भी जीता था. इस कारण सीरीज 2-2 से बराबर हो गई थी. टीम को पाकिस्तान में 7 टी20 के मुकाबले भी खेलने हैं.

IND-A vs NZ-A: कार्टर दोहरे शतक से चूके, न्यूजीलैंड ने बनाए 400 रन, अभिमन्यु ने दिया जोरदार जवाब

वर्ल्ड कप के लिए टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

Tags: Australia, Ecb, England, Jonny Bairstow, Jos Buttler, T20 World Cup

.


What do you think?

सऊदी अरब नया राष्ट्रीय वाहक ‘आरआईए’ लॉन्च करेगा, यूएई के अमीरात को टक्कर देगा

Neeraj Chopra Javelin Price: किसने खरीदा नीरज चोपड़ा का टोक्यो ओलंपिक वाला भाला? हो गया खुलासा